newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अमेरिका ने भी माना, आतंकवादियों के लिए कहर हैं भारत की सुरक्षा एजेंसियां

अमेरिकी विदेश विभाग ने अपनी एक रिपोर्ट में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की जमकर प्रशंसा की है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने बीते कई सालों में अपनी सीमाओं के भीतर आतंकवादी गतिविधियों का पता लगाने और रोकने में महारत हासिल कर ली है जिसका पूरा श्रेय वहां की सक्षम सुरक्षा एजेंसियों को जाता है।

नई दिल्ली। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां एक के बाद एक आतंकी साजिशों को लगातार विफल कर रही है। जिसका नतीजा ये है कि अब देश में नहीं बल्कि विश्व पटल पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियां का डंका बजने लगा है। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में एक अमेरिका भी अब भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का कायल हो गया है। अमेरिका ने आतंकवाद से निबटने में भारतीय एजेंसियों को कारगर करार दिया है।

Donald Trump and PM Narendra Modi

अमेरिकी विदेश विभाग ने अपनी एक रिपोर्ट में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की जमकर प्रशंसा की है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने बीते कई सालों में अपनी सीमाओं के भीतर आतंकवादी गतिविधियों का पता लगाने और रोकने में महारत हासिल कर ली है जिसका पूरा श्रेय वहां की सक्षम सुरक्षा एजेंसियों को जाता है।

Indian Army

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों को छोड़ दें तो साल 2019 में भारत आतंकवाद पर काबू पाने में सफल नज़र आता है और उसकी रणनीति सफल होती नज़र आ रही है। विदेश विभाग द्वारा जारी वार्षिक ‘आतंकवाद के बारे में देश की रिपोर्ट’ में कहा गया है कि ‘भारत सरकार ने अपनी सीमाओं के भीतर आतंकवादी गतिविधियों का पता लगाने और बाधित करने के लिए निरंतर दबाव डालना जारी रखा।’

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने आतंकवादी हमलों की निंदा करते हुए कई बयान दिये और अमेरिका और समान विचारधारा वाले कई अन्य देशों के साथ सहयोग कर आतंकवाद के दोषियों को कानून के कटघरे में लाया गया। इसके आलावा सुरक्षा एजेंसियों ने लगातार आतंकवाद पर नकेल कसी हुई थी जिससे देश की भीतरी सुरक्षा और भी मजबूत बनी रही।

Trump

पाकिस्तान को लगाई फटकार

एक तरफ जहां इस रिपोर्ट में भारत की एजेंसियों की तारीफ की गई है तो वहीं आतंकवाद को लेकर एक बार फिर पाकिस्‍तान पर हमला बोला गया है। अमेरिका ने कहा कि पाकिस्तान ने 2019 में आतंकवाद के वित्त पोषण को रोकने और उस साल फरवरी में हुए पुलवामा हमले के बाद बड़े पैमाने पर हमलों को रोकने के लिये भारत केंद्रित आतंकवादी समूहों के खिलाफ ‘मामूली कदम’ उठाए।

Donald Trump and Imran Khan

वह अब भी क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादी समूहों के लिये ‘सुरक्षित पनाहगाह’ बना हुआ है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पाकिस्तान को दी जाने वाली अमेरिकी सहायता पर जनवरी 2018 में लगाई गई रोक 2019 में भी प्रभावी रही।