newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Imran Khan Attacked: इमरान खान पर हुए हमले के बाद भारत का आया पहला रिएक्शन, जानिए MEA ने क्या कहा..

Imran Khan Attacked: वहीं, इमरान खान पर हमले के बाद प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। सभी एक सुर से हमलावर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। इसके अलावा भारत की तरफ से भी इमरान पर हमले के बाद पहला रिएक्शन सामने आया है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर आजादी मार्च के दौरान फायरिंग की गई। इस फायरिंग की चपेट में आने के बाद अब तक 9 लोगों के जख्मी होने की खबर है। इसके अलावा एक शख्स की मौत भी हो गई। इमरान पर हमले के तुरंत बाद ही हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया। हमलावर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उधर, खुद पर हुए हमले के बाद इमरान का पहला रिएक्शन भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अल्लाह ने नई जिंदगी दी है। मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगा। इमरान पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान में सियासी भूचाल आ गया है। उधर, पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान कई बार खुद पर हमला होने की आशंका जाहिर कर चुके थे। लेकिन उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया। माना जा रहा है कि अगर उनकी बातों को गंभीरता से लिया गया होता तो आज उनके साथ ऐसी घटना नहीं घटती।

वहीं, इमरान खान पर हमले के बाद प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। सभी एक सुर से हमलावर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। इसके अलावा भारत की तरफ से भी इमरान पर हमले के बाद पहला रिएक्शन सामने आया है, जिसमें भारत की तरफ से कहा गया है कि, ‘पाकिस्तान के वजीराबाद में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की रैली में फायरिंग पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि, “हम बारीकी से नजर रख रहे हैं और हम चल रहे घटनाक्रम पर नजर रखेंगे।”

भारत विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि, ‘यह एक विकास है जो अभी हुआ है। हम करीब से नज़र रख रहे हैं और हम चल रहे घटनाक्रम की निगरानी करना जारी रखेंगे। कहने के लिए इससे आगे कुछ नहीं है क्योंकि यह सिर्फ एक विकासशील कहानी है।

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुए हमले के बाद पड़ोसी मुल्क में भूचाल आ गया है। अब आगामी दिनों में इस पूरे हमले के बाद आगामी दिनों में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।