newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Israel War On Hamas: गाजा पर ताबड़तोड़ बमबारी कर रहा इजरायल अब संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरस पर भड़का, की इस्तीफे की मांग, नेतनयाहू बोले- हमास को मिटाना ही लक्ष्य

इजरायल पर हमास के आतंकी हमलों में 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। वहीं, हमास ने दावा किया है कि इजरायल की तरफ से गाजा पर की जा रही बमबारी में अब तक 2360 बच्चों समेत 5700 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है। हमास ने ये दावा भी किया कि इजरायल के हमलों में 16000 से ज्यादा जख्मी हैं।

यरुशलम। हमास के खिलाफ जारी जंग में एक तरफ इजरायल गाजा पर ताबड़तोड़ बमबारी कर रहा है। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू का ताजा बयान आया है कि उनके देश का एकमात्र इरादा आतंकी संगठन हमास को पूरी तरह खत्म करना है। वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस के एक बयान पर इजरायल भड़क गया है। इजरायल ने गुटेरस से इस्तीफे की मांग कर दी है। पहले आपको इसी बारे में बताते हैं। दरअसल, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने गाजा में इजरायली बमबारी और जरूरी चीजों पर लगाए गए रोक के खिलाफ बयान देते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय मानवता संबंधी कानून का उल्लंघन बताया था। गुटेरस ने इजरायल के कदम की निंदा कर तुरंत युद्धविराम का आग्रह किया था। गुटेरस ने कहा था कि कोई भी पक्ष अंतरराष्ट्रीय मानवता संबंधी कानून से ऊपर नहीं है। गुटेरस के बयान पर संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के दूत गिलाद एर्दान ने कहा कि उन लोगों से बात करने का मतलब नहीं, जो इजरायल के नागरिकों और यहूदी लोगों पर किए गए सबसे भयानक अत्याचार पर दया दिखा रहे हैं। फिर एर्दान ने गुटेरस के इस्तीफे की मांग कर दी।

वहीं, 7 अक्टूबर को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद हमास के खिलाफ गाजा में इजरायल की कार्रवाई जारी है। गाजा में स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि बीते 24 घंटे के दौरान इजरायल की बमबारी से गाजा में और 704 लोग मारे गए। इजरायल के हमले के बाद भी हमास की रीढ़ अभी टूटी नहीं है। इसका पता ऐसे चलता है कि इजरायल की लगातार बमबारी के बाद भी हमास के आतंकी उस पर रॉकेट दाग रहे हैं। मंगलवार को भी दर्जनों रॉकेट से हमास आतंकियों ने इजरायल के शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की। हमास के रॉकेट हमलों में इजरायल के 5 नागरिकों के घायल होने की खबर है। वहीं, इजरायल की सेना की तरफ से बताया गया कि हमले गाजा शहर के उत्तर के इलाके रहे। इजरायल की सेना के प्रवक्ता डेनियल हेगारी ने कहा कि गाजा पर ताकत के साथ हमला जारी रखा जाएगा। उन्होंने गाजा के लोगों से अपील की कि वे इजरायल और अन्य देशों के बंधकों के बारे में सूचना दें। इजरायल की सेना ने ऐसे लोगों को सुरक्षा और मुआवजा देने की बात कही है।

ताजा घटनाक्रम की जानकारी देते हुए इजरायल ने बताया है कि मंगलवार को सीरिया की तरफ से मिसाइल हमलों के जवाब में उसने भी वहां सेना के प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया है।

इजरायल पर हमास के आतंकी हमलों में 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। वहीं, हमास ने दावा किया है कि इजरायल की तरफ से गाजा पर की जा रही बमबारी में अब तक 2360 बच्चों समेत 5700 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है। हमास ने ये दावा भी किया कि इजरायल के हमलों में 16000 से ज्यादा जख्मी हैं। इसके अलावा 1500 से ज्यादा गाजा के लोगों के लापता होने का दावा भी आतंकी संगठन ने किया है। हमास को ही गाजा में रहने वाले फिलिस्तीन के लोगों ने अपने इलाके के प्रशासन के लिए चुना था। उसी हमास की वजह से अब इजरायल का कोप गाजा के लोगों पर बरस रहा है।