newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Israel War On Hamas: इजरायल ने गाजा में रातभर बमबारी कर हमास के 320 ठिकानों को किया ध्वस्त, आतंकी संगठन ने 2 और बंधक रिहा किए, जानिए ताजा अपडेट

इजरायल के विमान 8 अक्टूबर से ही गाजा पर भीषण बमबारी कर रहे हैं। 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने इजरायल पर भीषण हमले किए थे। जिसके जवाब में इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध का एलान किया है। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने हमास को जड़-मूल से साफ करने की कसम खाई है।

यरुशलम। फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के खिलाफ इजरायल की सैन्य कार्रवाई जारी है। इजरायल ने सोमवार रात भर गाजा में हमास के ठिकानों पर विमानों से बमबारी की। इजरायल की सेना के मुताबिक इस बमबारी से हमास के 320 ठिकानों को ध्वस्त किया गया। बमों से गाजा में हमास की सुरंगों, चौकियों और कमांड सेंटर को निशाना बनाया गया। वहीं, इजरायल की सेना ने गाजा में छोटे-मोटे एक्शन जमीन से भी करने जारी रखे हैं। वेस्ट बैंक में भी इजरायली सेना ने दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, गाजा में फिलिस्तीन के स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि इजरायल की बमबारी से 436 फिलिस्तीनी मारे गए। इनमें 182 बच्चे हैं। एक अन्य घटना में हमास ने 2 बुजुर्ग इजरायली महिलाओं को रिहा कर दिया। इससे पहले बीते शुक्रवार को हमास ने अमेरिका की मां और बेटी को रिहा किया था। इसके बाद अब भी आतंकी संगठन हमास के कब्जे में 200 से ज्यादा बंधक होने की बात कही जा रही है।

israeli captives
इजरायल की इन 2 बुजुर्ग महिलाओं को हमास ने रिहा कर दिया है। इससे पहले 2 अमेरिकी नागरिकों को रिहा किया गया था।

इजरायल के विमान 8 अक्टूबर से ही गाजा पर भीषण बमबारी कर रहे हैं। 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने इजरायल पर भीषण हमले किए थे। जिसके जवाब में इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध का एलान किया है। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने हमास को जड़-मूल से साफ करने की कसम खाई है। इजरायल की सेना ने बताया है कि गाजा में टैंकों के साथ सेना ने घुसकर कई जगह आतंकियों की तलाश में छापे मारे और इस दौरान तमाम दहशतगर्द मारे गए हैं। वहीं, उत्तर की तरफ लेबनान में हिजबुल्ला आतंकियों के 8 ठिकाने भी इजरायल की सेना ने नष्ट किए। हिजबुल्ला ने हालांकि कहा है कि उसका एक शीर्ष कमांडर इजरायल के हमले में मारा गया और 2 ठिकाने ध्वस्त हुए।

israel forces

गाजा में फिलिस्तीन के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अस्पतालों में घायल और विस्थापितों की भीड़ है। यहां दवाएं और जरूरी सामान भी नहीं है। इजरायल ने ईंधन की आपूर्ति रोक रखी है। इससे अस्पताल में इन्क्यूबेटर पर रखे गए नवजात कभी भी जान गंवा सकते हैं। गाजा के अल-अक्सा अस्पताल में 130 बच्चों को इन्क्यूबेटर में रखे जाने की बात सामने आई है। अस्पताल प्रशासन ने कहा कि अगर बिजली चली गई, तो ये बच्चे बच नहीं सकेंगे। कुल मिलाकर गाजा में बड़ा मानवीय संकट भी दिख रहा है। इजरायल की चेतावनी के बाद उत्तरी गाजा से करीब 10 लाख लोग दक्षिण के इलाकों में चले गए थे। वहां से कुछ लोग फिर उत्तरी इलाके में लौटते दिखाई दे रहे हैं।