newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kamran Akmal: पाकिस्तान में ‘बकरा चोरों’ का आतंक, क्रिकेटर कामरान अकमल का 1 लाख का बकरा चुराकर भागे चोर

Kamran Akmal: पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने इस बकरीद के मौके पर कुर्बानी के लिए 6 बकरे खरीद कर लाए थे, लेकिन चोरों ने ईद से पहले ही अकमल को चूना लगा दिया। खरीदे गए बकरों में से एक बकरा चोरी हो गया। बताया जा रहा है कि चोरी होने वाला बकरा सबसे महंगा था।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के विकेट कीपर कामरान अकमल एक बार फिर सुर्खियों में छा गए हैं, लेकिन इस बार वो अपने खेल की वजह से नहीं, बल्कि बकरा चोरी होने की वजह से चर्चा का विषय बन गए हैं। दरअसल, पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने इस बकरीद के मौके पर कुर्बानी के लिए 6 बकरे खरीद कर लाए थे, लेकिन चोरों ने ईद से पहले ही अकमल को चूना लगा दिया। खरीदे गए बकरों में से एक बकरा चोरी हो गया। बताया जा रहा है कि चोरी होने वाला बकरा सबसे महंगा था। अब अकमल के घर हुई इस चोरी की खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल के अनुसार, कामरान के पिता बकरीद पर कुर्बानी के लिए कुल छह बकरे खरीद कर लाए थे।

उन्होंने सभी बकरों को घर के बाहर बांधा था। लेकिन सुबह एक बकरा गायब मिला। इन बकरों की रखवाली के लिए एक आदमी भी रखा गया था, लेकिन रात में वो सो गया। जिसकी वजह से चोरों को बकरे की चोरी करने में आसानी हुई। बकरा चोरी की खबर सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। ज्ञात हो, इस साल बकरीद का त्योहार 9 जुलाई को मनाया जाएगा।

बकरीद का ये त्योहार अगले दिन यानी 10 जुलाई की शाम तक चलेगा। गौरतलब है कि अकमल पाकिस्तान के बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच अगस्त 2010 में पाकिस्तान में खेला था। जबकि आखिरी वनडे मैच अप्रैल 2017 में खेला था। अकमल टी20 इंटनेशनल मैच भी खेल चुके हैं। उन्होंने ने अपने वनडे मैचों में 3236 रन और टेस्ट मैच में 2648 रन बनाए हैं।