newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Israel War On Hamas: इजरायल ने 4 दिन के लिए हमास के खिलाफ रोका युद्ध, 50 बंधकों को रिहा कराने के लिए आतंकी संगठन की मानी शर्त

सूत्रों के मुताबिक हमास के खिलाफ 4 दिन के लिए युद्धविराम कराने की ये पहल कतर ने कराई है। कतर में हमास के तमाम नेता रहते हैं। हमास का नेता इस्माइल हनिया भी कतर में रहता है और इजरायल के सामने बंधकों को रिहा करने के लिए 4 दिन तक युद्धविराम करने का प्रस्ताव उसने ही दिया था।

यरुशलम। इजरायल ने आतंकी संगठन हमास के खिलाफ जारी जंग को 4 दिन रोकने का फैसला किया है। हमास की तरफ से 50 बंधकों को रिहा करने के लिए युद्धविराम की शर्त रखी गई थी। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक के बाद इस युद्धविराम को लागू करने की मंजूरी मिल गई। अब सबकी नजर इस पर है कि हमास कब 50 बंधकों को रिहा करता है। हमास ने इससे पहले 4 महिला बंधकों को 2 अलग-अलग बार रिहा किया था। हमास के कब्जे में 240 बंधक होने का दावा इजरायल करता रहा है। इजरायल के मुताबिक हमास ने 7 अक्टूबर को आतंकी हमले के दौरान इन सभी को अगवा किया था। बताया जा रहा है कि हमास अपने कब्जे से इस बार बच्चों और महिलाओं को रिहा करेगा। वहीं, पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने एक बार फिर दोहराया है कि हमास के खिलाफ जंग अभी जारी रहेगी।

सूत्रों के मुताबिक हमास के खिलाफ 4 दिन के लिए युद्धविराम कराने की ये पहल कतर ने कराई है। कतर में हमास के तमाम नेता रहते हैं। हमास का नेता इस्माइल हनिया भी कतर में रहता है और इजरायल के सामने बंधकों को रिहा करने के लिए 4 दिन तक युद्धविराम करने का प्रस्ताव उसने ही दिया था। इजरायल की सेना ने इससे पहले गाजा पट्टी में दाखिल होने के बाद दावा किया था कि उसे कई बंधकों के शव मिले हैं। इजरायल ने आरोप लगाया था कि हमास ने इन सबकी हत्या की। वहीं, हमास इससे पहले ये दावा करता रहा है कि इजरायल के विमानों से बमबारी में बंधक मारे गए। इजरायल और हमास के बीच इस युद्धविराम से फिलहाल गाजा में रहने वाले आम फिलिस्तीनियों को कुछ राहत मिल सकेगी। हमास के हमले के बाद गाजा पर 8 अक्टूबर से ही इजरायल लगातार बमबारी करता रहा है।

hamas

हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल में अपने सैकड़ों आतंकियों के जरिए धावा बोला था। हमास के आतंकी हमले में 1400 से ज्यादा इजरायली मारे गए थे। जबकि, 4500 के करीब लोग घायल हुए थे। वहीं, हमास का दावा है कि गाजा पर इजरायल की बमबारी से 18000 के करीब आम फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हुई और 20000 से ज्यादा घायल हुए। इजरायल ने आम फिलिस्तीनी नागरिकों को उत्तरी गाजा से दक्षिण के इलाके में जाने के लिए भी कहा था। इजरायल ने ये आरोप भी लगाया है कि आम लोगों को हमास के आतंकी अपना ढाल बना रहे हैं और दक्षिण में जाने से रोक रहे हैं।