newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जापान के पूर्व विदेश मंत्री फुमियो किशिदा होंगे अगले प्रधानमंत्री, पार्टी के नेता पद का जीता चुनाव

Japan: किशिदा पार्टी के निवर्तमान नेता और प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले सितंबर में पदभार ग्रहण करने के बाद से केवल एक साल की सेवा के बाद ही पद से इस्तीफा दे दिया था।

नई दिल्ली। बुधवार को जापान की सत्तारूढ़ पार्टी एलडीपी ने पूर्व विदेश मंत्री फुमियो किशिदा को अपना नया प्रधानमंत्री चुन लिया। इस दौरान शीर्ष पद के लिए लड़ रहे लोकप्रिय वैक्सीन मंत्री 58 वर्षीय तारो कोनो को सफलता हासिल न हो सकी। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इसे लेकर जानकारी देते हुए कहा कि किशिदा पार्टी के निवर्तमान नेता और प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले सितंबर में पदभार ग्रहण करने के बाद से केवल एक साल की सेवा के बाद ही पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्हें 2020 की पार्टी नेतृत्व की रेस में योशीहिदे सुगा से हार मिली थी लेकिन अब उन्हें सफलता मिल गई है।

japan

नरम-उदारवादी राजनेता हैं किशिदा

पूर्व विदेश मंत्री फुमियो किशिदा एक नरम-उदारवादी राजनेता के रूप में जाने जाते हैं। उन्हें काफी लंबे समय से प्रधानमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा था। 64 साल के फूमियो किशिदा एलडीपी के नीति प्रमुख के रूप में काम कर चुके हैं।

सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के फुमियो किशिदा ने बुधवार को जापान के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सूचना दी कि एलडीपी के नेतृत्व वाला गठबंधन जापान में संसद के दोनों सदनों में बहुमत का गठन करता है। नए पार्टी अध्यक्ष का 4 अक्टूबर को होने वाले असाधारण सत्र में प्रधानमंत्री चुने जाना लगभग निश्चित है, जो कि मौजूदा योशीहिदे सुगा के उत्तराधिकारी हैं।