newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Justin Trudeau:किसान आंदोलन पर भारत को दिया था ‘ज्ञान’, अब ट्रक ड्राइवरों के आंदोलन से घबराये कनाडा पीएम; ट्वीटर पर छाये मीम्स

Justin Trudeau:अपनी बयानबाजी के लिए मशहूर युवा कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो अब सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर हैं। बात यह है कि उन्होंने अपने देश में चल रहे प्रदर्शन के खिलाफ इमरजेंसी लगाने का निर्णय लिया है, जिससे चहूंओर उनकी आलोचना हो रही है। गौरतलब है कि कनाडा में लोग वैक्सीन की अनिवार्यता और लॉकडाउन को लेकर आंदोलनरत है, इसके अलावा हजारों की संख्या में एकत्रित लोगों ने बीते तीन हफ्तों से ट्रकों और दूसरे वाहनों के साथ राजधानी ओटावा की सड़कों को बंद कर दिया है,जिससे जन-जीवन ठप पड़ गया है।

नई दिल्ली। दूसरे देशों के मुद्दों पर अपनी बयानबाजी के लिए मशहूर युवा कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो अब सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर हैं। बात यह है कि उन्होंने अपने देश में चल रहे प्रदर्शन के खिलाफ इमरजेंसी लगाने का निर्णय लिया है, जिससे चहूंओर उनकी आलोचना हो रही है। गौरतलब है कि कनाडा में लोग वैक्सीन की अनिवार्यता और लॉकडाउन को लेकर आंदोलनरत है, इसके अलावा हजारों की संख्या में एकत्रित लोगों ने बीते तीन हफ्तों से ट्रकों और दूसरे वाहनों के साथ राजधानी ओटावा की सड़कों को बंद कर दिया है,जिससे जन-जीवन ठप पड़ गया है। इससे आहत होकर पीएम ट्रूडो ने देश में इमरजेंसी लगाने का फैसला किया है।

Justin Trudeau

ट्रक ड्राइवरों को हड़काया गया

कनाडा में ट्रक चलाने वालों को चेताया गया है कि यदि प्रदर्शन में उनके गाड़ियों का इस्तेमाल हुआ तो उनके कॉरपोरेट अकाउंट बंद कर दिए जाएंगे।  कनाडाई वित्त मंत्री क्रिस्चिया फ्रीलैंड ने कहा कि गलत तरीके से चल रहे ब्लॉकेज को रोकने के लिए ये करना जरूरी है। प्रदर्शन में ट्रक ले जाने पर इंश्योरेंस निलंबित कर दिया जाएगा।  इस तरह के प्रदर्शनों से हमारी इकॉनमी, जनतंत्र और हमारी अंतरराष्ट्रीय साख को नुकसान पहुंच रहा है और हम ऐसा नहीं होने देने वाले हैं।


ट्रूडो की दोहरी नीति

आपको याद होगा कि भारत में जब किसान आंदोलन चल रहा था तो ट्रूडो ने अपने आप को लोकतंत्र का प्रहरी साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ा था। उन्होंने किसानों के प्रदर्शन पर चिंता जताते हुए कहा था कि- ‘स्थिति चिंताजनक है। हम प्रदर्शन कर रहे किसानों के परिवारों और दोस्तों को लेकर चिंतित हैं। मैं बता दूं कि शांतपूर्ण प्रदर्शनकारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए कनाडा हमेशा मौजूद रहेगा। हम अपनी चिंताओं को लेकर भारतीय अधिकरियों से बात कर रहे हैं, ये हम सभी के साथ आने का वक्त है।’ अब जब उनके खुद के देश में लोग प्रदर्शनरत हैं तो ट्रूडो ने इमरजेंसी लगाने का फैसला लिया है, जिससे लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यूजर्स ने उनको लेकर तरह-तरह के सवाल पूछे हैं। देखिए कुछ झलकियां..