newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Conspiracy: पंजाब और मुंबई को दहलाने की पाक की साजिश, जर्मनी में गिरफ्तार SFJ आतंकी का खुलासा

23 दिसंबर को लुधियाना के कोर्ट में जोरदार धमाका हुआ था। इसमें हमलावर ने जान गंवाई थी और 5 लोग घायल हुए थे। इस मामले में पंजाब पुलिस जांच कर रही है। जसविंदर का कहना है कि पाकिस्तान अब सांप्रदायिक हिंसा भी फैलाना चाहता है। बता दें कि जसविंदर आतंकी संगठन एसएफजे का सक्रिय सदस्य है।

बॉन। लुधियाना के कोर्ट में धमाके के आरोप में जर्मनी में गिरफ्तार आतंकी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस SFJ के मेंबर जसविंदर सिंह मुल्तानी ने भारत में और आतंकी गतिविधियां करने और चुनाव से पहले पंजाब में खूनखराबे की पाकिस्तानी साजिश का खुलासा पूछताछ में किया है। जसविंदर सिंह को जर्मनी में कल गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था। उसने कोर्ट में पाकिस्तान की आतंकी साजिश की पोल खोलकर रख दी। मुल्तानी ने कहा कि पंजाब ही नहीं, पाकिस्तान का इरादा मुंबई पर भी आतंकी हमले करने का है। उसका ये बयान सामने आने के बाद देश में सुरक्षा कड़ी की गई है।

 

बता दें कि 23 दिसंबर को लुधियाना के कोर्ट में जोरदार धमाका हुआ था। इसमें हमलावर ने जान गंवाई थी और 5 लोग घायल हुए थे। इस मामले में पंजाब पुलिस जांच कर रही है। जसविंदर का कहना है कि पाकिस्तान अब सांप्रदायिक हिंसा भी फैलाना चाहता है। बता दें कि जसविंदर आतंकी संगठन एसएफजे का सक्रिय सदस्य है। वो पंजाब के होशियारपुर जिले के मुकेरियां का रहने वाला है। उसका छोटा भाई भी जर्मनी में साथ रहता है और दोनों की एक बड़ी दुकान है। अब जर्मनी की पुलिस उसके छोटे भाई से भी आने वाले दिनों में पूछताछ कर सकती है।

Qamar Javaid bajwa & Imran Khan

जर्मन कोर्ट में मुल्तानी ने बताया कि पाकिस्तान अब इस कोशिश में है कि किसी तरह पंजाब और भारत के दूसरे इलाकों में हिंसा फैलाई जाए। इस दिशा में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और वहां के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा कोशिश कर रहे हैं। इस बीच, एक टीवी चैनल ने पंजाब के डीजीपी के हवाले से खबर दी है कि लुधियाना धमाका पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर किया गया। देश के कई और शहर भी खालिस्तानी आतंकियों के निशाने पर हैं। टीवी चैनल के मुताबिक पंजाब में चुनाव से पहले बड़ी अस्थिरता फैलाने की साजिश रची गई है। इससे निपटने के लिए पुलिस और सुरक्षाबल सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं।