newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kabul: राष्ट्रपति भवन में तालिबान लड़ाकों ने मनाया जश्न, जिम में की ज़ोर-आज़माइश, बच्चों की कार में की सवारी, Video Viral

Kabul: काबुल में स्थित राष्ट्रपति भवन पर तालिबानी आतंकियों ने कब्जा कर लिया है। जिस वजह से वहां लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। तो वहीं तालिबानी शाही राष्ट्रपति भवन में खा-पीकर खुशी मनाते और आराम फरमाते दिखाई दिए। कुछ तालिबानी राष्ट्रपति भवन के जिम में पहुंच गए और उन पर अपना टैलेंट दिखाते नजर आए। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली। तालिबान ने अफगानिस्तान पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। अमेरिकी सेना की वापसी करने के बाद मात्र 10 दिनों में तालिबान ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया। जिसके बाद देश के नागरिकों की तस्वीरें भी लगातार सामने आ रही है। अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट की कुछ भयावह तस्वीरें भी सामने आई हैं। किस तरह लोग विमान में चढ़ने के लिए अपनी जान की बाजी लगाने के लिए भी तैयार थे। वे बस किसी भी तरह देश से बाहर निकलने की कोशिश करते दिखाई दिए।

तो वहीं तालिबान की महिलाओं और बच्चियों के बारे में सोचकर विश्व डर रहा है। हालांकि अमेरिका अपने सैनिकों की वापसी के फैसले पर अड़िग है तो वहीं चीन और पाकिस्तान दोनों ही देश तालिबान का समर्थन कर रहे हैं। पूरी दुनिया की नजर इस समय अफगानिस्तान के हालातों पर टिकी हुई है। इन सबके बीच कुछ और तस्वीरें भी सामने आ रही हैं जो बेहद ही हैरान करने वाली हैं।

दरअसल काबुल में स्थित राष्ट्रपति भवन पर तालिबानी आतंकियों ने कब्जा कर लिया है। जिस वजह से वहां लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। तो वहीं तालिबानी शाही राष्ट्रपति भवन में खा-पीकर खुशी मनाते और आराम फरमाते दिखाई दिए। कुछ तालिबानी राष्ट्रपति भवन के जिम में पहुंच गए और उन पर अपना टैलेंट दिखाते नजर आए। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह तालिबान शासक जिम में करतब कर रहे हैं।

तो वहीं एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जो हैरान करने वाला तो है ही साथ ही काफी मज़ाकिया भी है। क्योंकि इस वीडियो में तालिबानी लड़ाके गाड़ियां चलाते नज़र आ रहे हैं। यह कोई बड़े लोगों द्वारा चलाने वाली गाड़ी नहीं है, बल्कि बच्चों की खिलौना गाड़ी को चला रहे हैं। जिस पर सवार लड़ाके काफी खुश भी नज़र आ रहे हैं। हमेशा बंदूकों के साथ खेलने वाले लड़ाके इन गाड़ियों के साथ खेलते दिखाई दिए।

एक वीडियो में तो एक तालिबानी लड़ाका जमकर अपनी भाषा में गाना गाते हुए डांस कर खुशी मना रहा है।

इन सबके बीच अफगानिस्तान के बिगड़ते हालात पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी बड़ा बयान दिया है। बाइडेन ने कहा कि वह अमेरिकी सेनाओं की वापसी के फैसले के साथ हैं। अमेरिका ने 20 साल तक अफगानिस्तान में काम किया। तीन लाख अफगान सेना भी तैयार की, लेकिन लगातार बढ़ते भ्रष्टाचार की समस्या ने अफगानिस्तान को कमजोर कर दिया। तो वहीं सेना ने भी बिना लड़े ही हार मान ली। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति गनी भी बिना लड़े ही भाग गए। हालांकि बाइडेन ने अपने भाषण में महिलाओं के लिए आवाज उठाने की बात कही है।