newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy New Year 2023: PM मोदी-बाइडेन समेत विश्वभर के नेताओं ने कुछ इस तरीके से देशवासियों को दी नए साल की बधाई

Happy New Year 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा, ”आपका साल 2023 शानदार हो! यह आशा, खुशी और ढेर सारी सफलता से भरा हो। सभी को अद्भुत स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिले।”

नई दिल्ली। दुनियाभर में नए साल 2023 का आगाज होती ही लोगों में भारी उत्साह और जश्न का माहौल देखने को मिला। दुनियाभर में लोगों ने नए साल का स्वागत दिलखोलकर किया। देशभर में कई जगहों लोगों ने सड़कों पर आतिशबाजी की गई, तो कईयों ने झूमते-नाचते हुए साल 2023 को स्वागत किया। वहीं नए साल के मौके पर लोग अपने परिवार वालों और दोस्तों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए विश भी कर रहे है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर देश-विदेश के तमाम नेता भी अपनी-अपनी देश की आवाम को नववर्ष की बधाई भी दे रहे है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, समेत कई मुल्कों के नेताओं ने देश की जनता को नए साल की शुभकामनाए दी।

new year 2023

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा, ”आपका साल 2023 शानदार हो! यह आशा, खुशी और ढेर सारी सफलता से भरा हो। सभी को अद्भुत स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिले।”

 अमेरिकी राष्ट्रपति ने दी बधाई

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश की जनता को नए साल की बधाई देते हुए लिखा, ”नया साल मुबारक हो दोस्तों। मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन साल होने वाला है। क्यों? क्योंकि हमें पिछले साल पारित की गई बहुत सी चीजों को लागू करना शुरू करना है।”

 ब्रिटेन के पीएम सुनक का ट्वीट-

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपनी देश की जनता को खास अंदाज में बधाई देते हुए एक वीडियो भी साझा किया है।

 पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कुछ ऐसे दी नए साल की बधाई-

नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ने कहा…

नेपाल के पीएम दहल ने ट्वीट कर लिखा, ”मैं बहुत खुशी के साथ नेपाल और दुनिया भर में रहने वाले सभी नेपाली बहनों और भाइयों को नव वर्ष 2023 की शुभकामनाएं देता हूं। नव वर्ष 2023 सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धि लाए।”