newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lord Ganesh : 87% मुस्लिम आबादी वाले देश में क्यों छपी करेंसी पर भगवान गणेश की तस्वीर ? वजह जानकर चौंक जाएंगे

Lord Ganesh : कुछ साल पहले जब दुनिया भर में आर्थिक मंदी आई तो उसके बाद इंडोनेशिया की अर्थव्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा गई थी। इसी वजह से वहां के आर्थिक विशेषज्ञों ने बीस हजार का नया नोट जारी करने की सिफारिश कर दी थी। वहीं सरकार की तरफ से बीस हजार का नोट जारी किया गया तो उस पर भगवान गणेश की तस्वीर छापी गई थी।

नई दिल्ली। इंडोनेशिया दुनिया के उन देशों में से एक है जहां पर मुस्लिम आबादी बहुसंख्यक है और कुछ संख्या में वहां पर अल्पसंख्यकों के रूप में हिंदू भी रहते हैं, यह हिंदू वहां पर अंग्रेजों के शासनकाल के दौरान मसालों की खेती करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन इंडोनेशिया में मुस्लिम बहुसंख्यक होने के बाद बुद्धि हिंदू धर्म प्रमुख रूप से माना जाता है वहां पर रामलीला भी होती है इसके साथ ही इंडोनेशिया की करेंसी पर भगवान श्री गणेश की तस्वीर भी छपी हुई है।

वहीं भारत में हाल ही में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुझाव दिया है कि हमें अपनी करेंसी पर भगवान गणेश और मां लक्ष्‍मी की फोटो छापनी चाहिए। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि दुनिया का कोई ऐसा देश भी हो सकता है जहां की लगभग 87 फीसदी आबादी मुस्लिम है, फिर भी अपने यहां पर 20 हजार रुपये की नोट पर भगवान गणेश की फोटो छापे। इसके अलावा वहां पर कई जगहों पर अर्जुन और श्री कृष्ण की प्रतिमा भी देखने को मिलती है।

जब इंडोनेशिया की अर्थव्यवस्था हो गई डामाडोल तो भगवान गणेश की तस्‍वीर छापी

कुछ साल पहले जब दुनिया भर में आर्थिक मंदी आई तो उसके बाद इंडोनेशिया की अर्थव्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा गई थी। इसी वजह से वहां के आर्थिक विशेषज्ञों ने बीस हजार का नया नोट जारी करने की सिफारिश कर दी थी। वहीं सरकार की तरफ से बीस हजार का नोट जारी किया गया तो उस पर भगवान गणेश की तस्वीर छापी गई थी। यहां के लोगों का मानना है कि जबसे करेंसी पर भगवान श्री गणेश की तस्वीर छापी गई है तब से वहां की अर्थव्यवस्था पहले से कहीं अधिक मजबूत हो गई है।

देखिए कैसा दिखता है भगवान श्री गणेश की तस्वीर वाला नोट

आपको बता दें कि इंडोनेशिया के 20 हजार वाले नोट पर सामने भगवान गणेश जी की तस्वीर और पीछे क्लासरूम की तस्वीर है, जिसमें शिक्षक और बच्‍चे हैं। इसके अलावा नोट पर इंडोनेशिया के पहले शिक्षा मंत्री हजर देवांत्रा की भी तस्वीर है। देवांत्रा इंडोनेशिया की आजादी के नायक भी रहे हैं। इंडोनेशिया के लोग देवांत्रा को सबसे ज्यादा मानते हैं।

हनुमान जी को मैस्कॉट मानती है इंडोनेशिया की आर्मी

अब तक अपनी इंडोनेशिया की खूबसूरती और समुद्र के बीच बने सुंदर डाकू के बारे में खूब सुना होगा लेकिन आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि इस देश में नोट पर ही हिंदू देवता के फोटो नहीं लगे, इसके अलावा भी कई जगहों पर हनुमान जी, अर्जुन और श्री कृष्ण की मूर्ति देखी जा सकती है। इंडोनेशियन आर्मी के मैस्कॉट में हनुमान जी हैं। इसके अलावा वहां की एक फेमस टूरिस्ट प्‍लेस पर अर्जुन और श्री कृष्ण की मूर्ति लगी हुई है। वहां तस्‍वीरों में आपको कृष्ण और अर्जुन के अलावा घटोत्कच की प्रतिमा भी देखने को मिलेगी। इंडोनेशिया में ऐसी रामलीला मनाई जाती है कि दुनिया भर में लोग उसे देखने आते हैं। एक मुस्लिम बाहुल्य देश में रामलीला का मनाया जाना अपने आप में हिंदू धर्म के लोगों के लिए खास बात है।