newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: इमरान खान के प्रति सिद्धू का फिर झलका प्रेम, कहा- पीठ दिखा कर खड़ा नहीं हो सकता

Punjab Election 2022: दरअसल, एक निजी टीवी न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में नवजोत सिंह सिद्धू से पाकिस्तानी पीएम इमरान खान से दोस्ती को लेकर सवाल पूछा गया, तो सिद्धू ने जवाब देते हुए कहा कि, मैं 20 साल तक साथ क्रिकेट खेला, पीठ मोड़कर नहीं खड़ा हो सकता।

नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद से सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मतदान के लिए अब सिर्फ एक महीने का वक्त ही शेष है, लेकिन सत्तारूढ़ कांग्रेस की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू लगातार बागी तेवर दिखा रहे हैं और अपनी ही सरकार पर हमला बोल रहे हैं। सूबे के सियासी हलकों में इस बात की चर्चा है कि सिद्धू खुद को सीएम कैंडिडेट नहीं बनाए जाने से खासे नाराज़ चल रहे हैं। वहीं, सिद्धू का पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से दोस्ती को लेकर एक बार फिर बयान सामने आया है। जिसके बाद सिद्धू की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बता दें कि बीते साल कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा देते ही नवजोत सिंह के खिलाफ जमकर हमला बोला था। इतना ही नहीं उन्होंने सिद्धू के पाकिस्तानी प्रेम को भी उजागर किया था।

दरअसल, एक निजी टीवी न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में नवजोत सिंह सिद्धू से पाकिस्तानी पीएम इमरान खान से दोस्ती को लेकर सवाल पूछा गया, तो सिद्धू ने जवाब देते हुए कहा कि, मैं 20 साल तक साथ क्रिकेट खेला, पीठ मोड़कर नहीं खड़ा हो सकता। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वासिम अकरम का भी जिक्र किया। अब इस बयान को देखा जाए तो इससे साफ झलकता है कि एक तरफ जहां पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान हमारे देश के खिलाफ जहर उगलता है और आए दिन सीमा पर घुसपैठ की कोशिश करता रहता है। वहीं, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सिद्धू से इमरान खान से दोस्ती नहीं तोड़ना चाहते हैं। सवाल ये है कि आखिर सिद्धू का पाक पीएम के लिए इतना प्रेम क्यों उमड़ रहा है?

navjot singh sidhu

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई मौकों पर नवजोत सिंह सिद्धू का इमरान खान के प्रति प्रेम जगजाहिर कर चुके हैं, जिसके बाद सिद्धू ना सिर्फ विपक्ष के निशाने पर आ गए थे, बल्कि अपनी पार्टी के नेताओं ने भी उनकी जमकर क्लास भी लगाई थी। बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में सिद्धू का इमरान के प्रति प्रेम दर्शना कांग्रेस को मंहगा ना पड़ जाए और पार्टी को इसका खामियाजा आगामी चुनाव में भुगतना ना पड़े।