newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PNB Scam: मोदी की ‘वैक्सीन मैत्री’ ने साफ किया भगौड़े मेहुल चोकसी की वापसी का रास्ता

PNB Scam: पीएम की इस वैक्सीन मैत्री पहल ने इस देश को भारत के लिए विशेष प्रेम और आभार से भर दिया था। यहां मेड इन इंडिया के टीके पहुंचने पर डोमिनिका के पीएम रूजवेल्ट भावुक हो गए थे। वे सारे प्रोटोकाल तोड़कर खुद ही कोरोना वैक्सीन उतारने पहुंच गए।

नई दिल्ली। भगौड़े मेहुल चोकसी (fugitive diamantaire Mehul Choksi) की गिरफ्तारी और अब वापसी की प्रक्रिया में मोदी सरकार की वैक्सीन मैत्री का असर साफ तौर पर दिखाई दिया है। जिस वैक्सीन मैत्री पर विपक्ष ने मोदी सरकार को बदनाम करने की पुरजोर साजिश की, उसी के चलते भगौड़ा मेहुल चोकसी आज शिकंजे में है। जिन डोमिनिकन गणराज्य में मेहुल चौकसी को गिरफ्तार किया गया है, वहां पीएम मोदी की पहल पर वैक्सीन की खेप भेजी गई थी। भारत से मिली इस जीवन रक्षक वैक्सीन से यहां के प्रधानमंत्री इस कदर भावुक हो गए थे कि खुद वैक्सीन उतारने पहुंच गए थे।

Dominica PM

मेहुल चोकसी को डोमिनिक गणराज्य की पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह एंटीगुआ से बोट के रास्ते डोमिनिक में घुसने की कोशिश कर रहा था। इससे पहले भारत से यहां पर कोरोना वैक्सीन पहुंचने पर डोमिनिकन गणराज्य के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट ने पीएम मोदी और भारत के लोगों की जमकर तारीफ की थी। भारत की ओर से इस द्वीपीय देश में कोरोना वैक्सीन की 35,000 डोज भेजी गई थी। इससे यहां की 72 हजार की आबादी में से आधे लोगों की जीवन की रक्षा मुमकिन हो सकी थी।

पीएम की इस वैक्सीन मैत्री पहल ने इस देश को भारत के लिए विशेष प्रेम और आभार से भर दिया था। यहां मेड इन इंडिया के टीके पहुंचने पर डोमिनिका के पीएम रूजवेल्ट भावुक हो गए थे। वे सारे प्रोटोकाल तोड़कर खुद ही कोरोना वैक्सीन उतारने पहुंच गए।

Corona Vaccine

पीएम मोदी ने उस एंटीगुआ भी वैक्सीन भेजी थी जहां भगौड़ा मेहुल चोकसी छिपा हुआ था। पीएम की अगुवाई में भारत ने एंटीगुआ (Antigua) और बारबूडा (Barbuda) में कोविड वैक्सीन की 1.75 लाख डोज भेजी थी। एंटीगुआ और बारबूडा के प्रधानमंत्री ने इस मदद के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया था और उनकी काफी तारीफ की थी। पीएम की इस पहल का भी सीधा असर देखने को मिला है। मेहुल चोकसी के पकड़े जाने के बाद एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गेस्टन ब्राउन ने कहा कि हमने डोमिनिका की सरकार से चोकसी को भारत प्रत्यर्पित करने की अपील की है। उसे एंटीगुआ वापिस भेजने की कोई जरूरत नहीं है।