newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congo: इस देश में मिला सोने का पहाड़, तो लूटने की मच गई होड़, वीडियो हुआ वायरल

Congo: कॉन्गो के पहाड़ से सोने की खुदाई करने का वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया। ये वीडियो जर्नलिस्ट Ahmad Algohbary ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। इस वीडियो में कई लोग खुदाई करते और मिट्टी से सोना निकालते नजर आ रहे हैं। 

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायल हो रहा है। ये वीडियो अफ्रीका (Africa) के कॉन्गो (Congo) का है जिसमें सोने से भरे पहाड़ (Gold Mountain) की सूचना मिलते ही इलाके के आस-पास के लोग वहां इकट्ठा हो गए। हालात ये हो गए कि लोग ज्यादा से ज्यादा सोना लूटने की होड़ में किसी ने खदान की मिट्टी को बैग में ही भर लिया, तो किसी ने बोरे में, किसी ने थैली में भरकर ले गए। हालांकि सूचना मिलने पर किसी अनहोनी की आशंका से बचने के लिए प्रशासन ने वहां जाने पर रोक लगा दी है।

Congo Gold

दरअसल मध्य अफ्रीका के कॉन्गो में एक नए पहाड़ का पता चला है जिसके 60 प्रतिशत से लेकर 90 प्रतिशत हिस्से में सोना मौजूद होने की बात कही जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैसे ही स्थानीय लोगों को जब इस पहाड़ की जानकारी मिली तो आस-पास के हजारों ग्रामीण सोना निकालने के लिए दौड़ पड़े।

कॉन्गो के पहाड़ से सोने की खुदाई करने का वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया। ये वीडियो जर्नलिस्ट Ahmad Algohbary ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। इस वीडियो में कई लोग खुदाई करते और मिट्टी से सोना निकालते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि कॉन्गो के कई हिस्सों में भारी मात्रा में सोना मौजूद है। ऐसे में वहां गोल्ड माइनिंग (Gold Mining) काफी आम है।