newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid In China: सावधान रहिए! पड़ोसी देश चीन में फिर तेजी से फैल रहा कोरोना, शेनझेन में उठा-उठाकर क्वॉरेंटीन किए जा रहे लोग

ठंड का मौसम करीब है और एक बार फिर कोरोना से सावधान होने की जरूरत आती दिख रही है। वजह है पड़ोसी देश चीन। चीन में पिछले कुछ दिनों से कोरोना COVID 19 के मरीजों की तादाद कई जगह लगातार बढ़ रही है। नतीजे में इन इलाकों में प्रशासन लॉकडाउन लगा रहा है। नई ट्रैवेल गाइडलाइंस भी शेनझेन जैसी जगहों पर जारी की गई है।

बीजिंग। ठंड का मौसम करीब है और एक बार फिर कोरोना से सावधान होने की जरूरत आती दिख रही है। वजह है पड़ोसी देश चीन। चीन में पिछले कुछ दिनों से कोरोना COVID 19 के मरीजों की तादाद कई जगह लगातार बढ़ रही है। नतीजे में इन इलाकों में प्रशासन लॉकडाउन लगा रहा है। नई ट्रैवेल गाइडलाइंस भी चीन में जारी हुई है। अब तक की जानकारी के मुताबिक चीन में कोरोना के ओमिक्रॉन के दो नए सब वैरिएंट ही मरीजों की तादाद में बढ़ोतरी की वजह बन रहे हैं। इन वैरिएंट को ‘बीए.5.1.7’ और ‘बीएफ.7’ नाम वैज्ञानिकों ने दिया है।

कोरोना मरीजों के आंकड़ों की बात करें, तो 20 अगस्त के बाद अब 10 अक्टूबर को चीन में कोरोना के 2000 से ज्यादा मरीज मिले हैं। चीन के शेनझेन काउंटी में भी कोरोना के मरीजों की तादाद में तीन गुना बढ़ोतरी होने की खबर है। शेनझेन में प्रशासन ने ताजा नियम बनाया है कि वहां जो भी आएगा, उसका तीन दिन में अलग-अलग टेस्ट होगा। यहां स्कूलों, बार, रेस्तरां और थियेटर बंद करने के आदेश भी दिए गए हैं। कोविड टेस्ट न कराने वालों को उठा-उठाकर क्वॉरेंटीन किया जा रहा है। चीन में बीते दिनों राष्ट्रीय दिवस था। उस समय छुट्टी थी। लोग कई शहरों में आए और गए। इस वजह से भी कोरोना के केस बढ़ने की बात कही जा रही है।

covid omicron variant

ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट्स की बात करें, तो इनका तेजी से प्रसार होता देखा जा रहा है। नई लहर आ रही है। इन वैरिएंट्स के बारे में पता चला है कि ये आपकी इम्युनिटी को चकमा देकर बीमार कर सकते हैं। हालांकि, पहले के ओमिक्रॉन वैरिएंट की तरह इन सब वैरिएंट्स में अभी गंभीर लक्षण पैदा करने की ताकत नहीं दिखी है, लेकिन वायरस कब रूप बदलकर खतरनाक हो जाए, इसे कोई नहीं कह सकता। बता दें कि भारत और दुनिया में पहले कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने लाखों लोगों को मौत के मुंह में पहुंचाया था। जबकि, पहले प्रसार के दौरान ये इतना खतरनाक नहीं लग रहा था। इसलिए सावधानी बरतिए। हाथों को धोते रहिए। मास्क पहनिए और कोरोना का टीका और बूस्टर डोज जरूर लगवाइए।