newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Beware: सबको लगाओ वैक्सीन वरना कहर बरपाएगा अगला कोरोना वैरिएंट, भारतीय विशेषज्ञ की चेतावनी

प्रोफेसर रवींद्र गुप्ता ने कहा कि गलती दुरुस्त होने पर कोविड का नया वैरिएंट बहुत खौफनाक हो सकता है। उन्होंने कहा कि मैंने ओमिक्रॉन वैरिएंट को देखा है। जिन कोशिकाओं को ये वैरिएंट संक्रमित करता है, वे फेफड़े में काफी कम होती हैं। इस वजह से ये इस वक्त गंभीर नहीं लग रहा।

लंदन। ब्रिटेन के कैम्ब्रिज इंस्टीट्यूट फॉर थेराप्यूटिक इम्यूनोलॉजी एंड इन्फेक्शस डिजीज CITIID में क्लीनिकल माइक्रोबायोलॉजी के विशेषज्ञ रवींद्र गुप्ता ने कोरोना वायरस को लेकर बड़ी चेतावनी दे दी है। प्रोफेसर गुप्ता ने कहा है कि कोरोना का अगला वैरिएंट बहुत खतरनाक हो सकता है और ये दुनिया में लाखों लोगों की जान ले सकता है। उन्होंने इससे बचने के लिए हर एक व्यक्ति को वैक्सीन लगाने की सलाह दी है। प्रोफेसर गुप्ता ने कहा कि फिलहाल आए ओमिक्रॉन वैरिएंट के कम लक्षण इस वक्त अच्छी बात लग रही है, लेकिन असल में वायरस ने अपने में बदलाव के वक्त विकासवादी गलती की है। इस गलती को वो आगे चलकर सुधारेगा, तो हाहाकार मचा देगा।

citiid prof ravindra gupta

प्रोफेसर रवींद्र गुप्ता ने कहा कि गलती दुरुस्त होने पर कोविड का नया वैरिएंट बहुत खौफनाक हो सकता है। उन्होंने कहा कि मैंने ओमिक्रॉन वैरिएंट को देखा है। जिन कोशिकाओं को ये वैरिएंट संक्रमित करता है, वे फेफड़े में काफी कम होती हैं। इस वजह से ये इस वक्त गंभीर नहीं लग रहा। हालांकि, इसका संक्रमण भी किसी लिहाज से हल्का नहीं है। प्रोफेसर गुप्ता ने कहा कि आमतौर पर माना जाता है कि वायरस वक्त के साथ अपनी ताकत खो देते हैं, लेकिन ये लंबे समय तक विकासवाद का नतीजा होता है। कोरोना के मामले में अभी ऐसा नहीं हुआ है और ये तेजी से फैल रहा है।

उन्होंने कहा कि वायरस अपने व्यवहार में बदलाव नहीं करता। वो कुछ बदल गया है और फिलहाल ये अच्छी खबर है। प्रोफेसर गुप्ता ने कहा कि अगले वैरिएंट में से कोई ऐसा होगा, जो तेजी से फैलेगा भी और लोगों को गंभीर रूप से बीमार भी करेगा। उन्होंने कहा कि तेजी से वैक्सीनेशन ही कोरोना के खिलाफ एकमात्र ठोस उपाय है। फिलहाल कम गंभीर रूप से बीमार करने वाला वैरिएंट हमारे सामने है। इसका फायदा उठाते हुए दुनिया के सभी लोगों को हर हाल में टीका लगा देना ही बुद्धिमानी होगी।