newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पाकिस्तान : पहली बार सेना में महिला लेफ्टिनेंट जनरल नियुक्त, रचा इतिहास

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सेना के मेडिकल कोर्प्स से एसोसिएटेड मेजर जनरल निगार जौहर को लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में पदोन्नत किया गया है। यह बयान इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने मंगलवार को दिया।

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना ने देश के इतिहास में पहली बार किसी महिला की लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर नियुक्ति की है। यह जानकारी सेना की मीडिया विंग के एक बयान से मिली है।

Maj Gen Nigar Johar

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सेना के मेडिकल कोर्प्स से एसोसिएटेड मेजर जनरल निगार जौहर को लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में पदोन्नत किया गया है। यह बयान इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने मंगलवार को दिया। साथ ही यह भी कहा गया कि लेफ्टिनेंट जनरल बनने के बाद जौहर को पाकिस्तानी सेना की पहली महिला सर्जन जनरल के रूप में नियुक्त किया गया है।

Maj Gen Nigar Johar

जौहर पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वाबी जिले के सुदूर इलाके पंजपीर से हैं और वर्तमान में कमांडेंट के रूप में मिल्रिटी हॉस्पिटल रावलपिंडी में कार्यरत हैं। उन्हें 2017 में मेजर जनरल के रूप में पदोन्नत किया गया था। यह रैंक पाने वाली वे देश के इतिहास में तीसरी महिला हैं।