newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोविड-19 संक्रमण की वैक्सीन आएगी, इसकी नहीं कोई गारंटी : ब्रिटिश प्रधानमंत्री

उन्होंने मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही वैक्सीन तैयार कर ली जाएगी, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि ऐसा होगा ही।

लंदन। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण की वैक्सीन तैयार होकर आएगी, इस बात की किसी भी तरह की कोई गारंटी नहीं है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रधानमंत्री जॉनसन की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के हवाले से इस बात की जानकारी दी, जहां कोरोनावायरस महामारी को लेकर ब्रिटेन द्वारा वैक्सीन की तैयारी पर बात की गई। प्रधानमंत्री बोरिस ने जिक्र कर कहा कि ब्रिटेन एक वैध कोरोनावायरस वैक्सीन की तलाश में जुटा है।

Britain Virus Outbreak

उन्होंने मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही वैक्सीन तैयार कर ली जाएगी, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि ऐसा होगा ही। जॉनसन ने कहा, “वैक्सीन की तैयारी कर रहे ऑक्सफोर्ड (विश्वविद्यालय) में क्या हो रहा है, मैं यहां से कुछ बहुत उत्साहजनक बातें सुन रहा हूं। इसके बाद में बस आपको यह बता सकता हूं कि वैक्सीन तैयार करने को लेकर हो रही अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियों में ब्रिटेन सबसे आगे है।”

Boris Johnson resigns as British foreign secretary

सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार पैट्रिक वालेंस ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के लिए एक वैक्सीन विकसित करने की संभावनाएं अधिक हो रही है। हालांकि, उन्होंने भी जॉनसन की टिप्पणी पर सहमति व्यक्त की।