इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने शनिवार को कोरोनावायरस के कई नए मामले सामने आने के बाद देशभर के कई हवाईअड्डों से संचालित होने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने एक नोटिस जारी किया, जिसमें कहा गया है कि केवल जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे, इस्लामाबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे और अल्लामा इकबाल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का संचालन हो सकेगा। इसके अलावा देश के अन्य किसी भी हवाई अड्डे से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को संचालित नहीं किया जा सकेगा।
नोटिस में कहा गया है कि कोरोनावायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है, इसलिए अन्य सभी हवाईअड्डों से परिचालन रद्द कर दिया गया है।
अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन थाई एयर ने कराची और बैंकॉक के बीच अपने परिचालन के अस्थायी निलंबन की भी घोषणा की। उनकी अधिसूचना के अनुसार, यह निर्णय 16 मार्च से 31 मार्च के बीच प्रभावी होगा।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में अभी तक कोरोनावायरस के 29 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाकिस्तान ने कहा है कि वह सार्क देशों की विडियो कॉन्फ्रेंस वाली बैठक में शामिल होगा। दरअसल यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही उठाया है। उन्होंने दक्षेस देशों के प्रतिनिधियों को बैठक में भाग लेने का निमंत्रण दिया है, जिससे कोरोनावायरस से निपटने का रास्ता निकाला जा सके।
The threat of #COVID-19 requires coordinated efforts at global and regional level. We have communicated that SAPM on Health will be available to participate in the video conference of #SAARC member countries on the issue.
— Spokesperson ?? MoFA (@ForeignOfficePk) March 13, 2020
इस पर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता आइशा फारूकी ने ट्वीट करके कहा कि वैश्विक और क्षेत्रीय स्तर पर कोरोनावायरस से लड़ने के लिए जो भी जरूरत होगी, पाकिस्तान मिलकर काम करेगा। फारूकी ने कहा, “हमने अपने स्वास्थ्य मंत्री से बात की है। वे इस विडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे और कोरोना से निपटने के उपायों पर चर्चा करेंगे।”