newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर ने किया यह दावा

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर सारा गिल्बर्ट ने कोरोना का वैक्सीन सितंबर तक बनाने का दावा किया है। सारा वैक्सीनोलॉजी डिपार्टमेंट की प्रोफेसर हैं।

लंदन। कोरोनावायरस जैसी महामारी का प्रकोप इस समय लगभग पूरी दुनिया झेल रही है। इस महामारी से दुनियाभर में 22 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। भारत समेत कई देश इसकी दवा पर काफी काम कर रहे हैं, लेकिन इस वायरस का एंटीडोट नहीं मिल पाया है।

ऐसे में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर सारा गिल्बर्ट ने कोरोना का वैक्सीन सितंबर तक बनाने का दावा किया है। सारा वैक्सीनोलॉजी डिपार्टमेंट की प्रोफेसर हैं। उनका कहना है, ”हम महामारी का रूप लेने वाली एक बीमारी पर काम कर रहे थे, जिसे एक्स नाम दिया गया था, इसके लिए हमें योजना बनाकर काम करने की जरूरत थी। ChAdOx1 तकनीक के साथ इसके 12 टेस्ट किए जा चुके हैं। हमें एक डोज से ही इम्यून को लेकर बेहतर परिणाम मिले हैं, जबकि आरएनए और डीएनए तकनीक से दो या दो से अधिक डोज की जरूरत होती है।”

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए सारा का कहना है कि इस वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल शुरू कर दिया गया है, अगले 15 दिनों के अंदर इंसान पर इस इस वैक्सीन की टेस्टिंग की जाएगी। साथ है उन्होंने बताया कि इस वैक्सीन की सफलता को लेकर उनकी टीम 80 फीसदी कॉन्फिडेंट हैं। इसके अलावा उन्होंने इस वैक्सीन की एक मिलियन डोज इसी साल सितंबर तक उपलब्ध हो जाने की बात कही।

Jammu Kashmir Corona icon

आपको बता दें कि कोरोना की वैक्सीन को लेकर भारत में भी काफी तेजी से काम हो रहा है। हैदराबाद की वैक्सीन कंपनी ‘भारत बायोटेक’ अगले चार महीने में विकसित किए गए वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू कर देगा। अभी इसका एनिमल ट्रायल चल रहा है। कंपनी का कहना है कि 2020 खत्म होने से पहले यह टीका इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हो सकता है।