newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: कट्टरपंथियों के आगे झुके इमरान, भारत के साथ व्यापार के फैसले पर लिया यू-टर्न

Pakistan: पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान की कैबिनेट ने इकोनॉमिक कोऑर्डिनेशन कमिटी के भारत से कपास और चीनी आयात के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने अगस्त, 2019 से भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों को निलंबित कर दिया था।

नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) की सरकार ने भारत के साथ व्यापार को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दरअसल इमरान खान सरकार ने भारत से कपास और चीनी आयात करने का फैसला एक दिन में ही पलट दिया है। वहां की फेडरल कैबिनेट ने इकोनॉमिक को-ऑर्डिनेशन कमिटी (ECC) के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया। इसने बुधवार को ही भारत से कपास और चीनी के फिर से आयात करने का प्रपोजल दिया था, जिसकी जानकारी इमरान के एक मंत्री ने ही सार्वजनिक की थी। फैसले पर यू-टर्न लेने की खबरें पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से सामने आई हैं। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से ही इमरान सरकार ने भारत से कपास और चीनी के आयात पर पाबंदी लगा रखी है।

cotton 2

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान की कैबिनेट ने इकोनॉमिक कोऑर्डिनेशन कमिटी के भारत से कपास और चीनी आयात के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने अगस्त, 2019 से भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों को निलंबित कर दिया था।

Imran Khan

वित्त मंत्री हम्माद अजहर ने अपनी अध्यक्षता में हुई ECC की मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन उत्पादों का आयात करने का ऐलान किया था। उन्होंने संवाददाताओं को बताया था कि ECC ने भारत से पांच लाख टन चीनी मंगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। वित्त मंत्री ने कहा था कि भारत से चीनी के अलावा कपास के इंपोर्ट पर लगे बैन को जून तक के लिए हटाने का फैसला किया गया है।

वहीं पाकिस्तान के रेलमंत्री शेख रशीद (Sheikh Rasheed) ने कहा कि जब तक भारत धारा 370 पर लिए गए फैसले को वापस नहीं करता, तब तक भारत से कपास और चीनी का आयात नहीं होगा।