newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भरी संसद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आतंकी ओसामा बिन लादेन को बताया शहीद

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि ओसामा बिन लादेन को अमेरिकन ने आके एबटाबाद में मार दिया, शहीद कर दिया।

नई दिल्ली। पाकिस्तान की संसद में एक ऐसा वाकया हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भरी संसद में अमेरिका के द्वारा मौत के घाट उतार गए आतंकी ओसामा बिन लादेन को शहीद बता दिया। वैसे तो पाकिस्तान पर हमेशा से आतंकियों को पनाह देने का आरोप लगता रहा है, लेकिन पाकिस्तान लगातार इन आरोपों को नकारता रहा, परन्तु अब खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आतंकी ओसामा बिन लादेन का समर्थन करते नजर आए है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इमरान खान आतंकी ओसामा बिन लादेन को शहीद बता रहे हैं।

Imran Khan

वीडियो पाकिस्तान की संसद का है जहां बोलते हुए इमरान खान ने आतंकी ओसामा बिन लादेन को शहीद बताया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि ओसामा बिन लादेन को अमेरिकन ने आके एबटाबाद में मार दिया, शहीद कर दिया। इस तरह से अब पाकिस्तान ने सार्वजानिक रूप से कबूल कर लिया है कि हां पाकिस्तान आतंकियों को सपोर्ट करता है और उनके मरने पर उन्हें शहीद का दर्जा देता है।


बता दें कि आज से 9 साल पहले 1 मई 2011 अमेरिका ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ओसामा बिन लादेन को ढ़ेर कर दिया था, अमेरिकी सेना के कमांडो ने लादेन के सिर और चेहरे पर गोलियां मारी थीं। अमेरिका पर 2001 के हमले के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन के पाकिस्तान के ऐबटाबाद में मारे जाने की पुष्टि हुई थी।

Osama Bin Laden

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार अमेरिकी हेलीकॉप्टर्स में विशेष सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तानी की राजधानी इस्लामाबाद से महज 120 किमी दूर उत्तर स्थित एबटाबाद शहर में लादेन के घर पर अचानक धावा बोला था। सेना के कमांडो ने लादेन के सिर और चेहरे गोली मारी थीं। पाकिस्तान को भनक तक भी नहीं लग पाई थी।