newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Watch Video: इमरान सरकार में विदेश मंत्री रहे शाह महमूद कुरैशी की पाकिस्तान पुलिस ने निकाल दी हेकड़ी, वीडियो Video

Former foreign minister of Pakistan Shah Mehmood Qureshi arrested Video: कुरैशी ने कहा, मैंने कबूल कर लिया। मैं अपने सेल में वापस चला गया। इसके बाद पाकिस्तानी पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए बढ़ती है। पहले को पुलिस को रोकने की कोशिश करते है। लेकिन इसके बाद शाह महमूद कुरैशी और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की होने लगती है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Former foreign minister of Pakistan Shah Mehmood Qureshi) का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में रावलपिड़ी पुलिस में शाह महमूद कुरैशी की हेकड़ी निकालते हुए दिखाई दे रही है। दरअसल, मीडिया से बात करते हुए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) उपाध्यक्ष कुरैशी कहते है कि जज ने दोपहर को मेरी रिहाई का साइन किया। 2 बजकर 35 मिनट पर उसी वक्त इन्होंने मेरे गिरफ्तारी के तीन एमपीओ के तहत गिरफ्तारी के ऑर्डर इश्यू कर दिए और फिर इन्होंने गिरफ्तार करके नजरबंद कर दिया।

shah mahmood qureshi

कुरैशी ने कहा, मैंने कबूल कर लिया। मैं अपने सेल में वापस चला गया। इसके बाद पाकिस्तानी पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए बढ़ती है। पहले को पुलिस को रोकने की कोशिश करते है। लेकिन इसके बाद शाह महमूद कुरैशी और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की होने लगती है। फिर पाकिस्तानी पुलिस कुरैशी को जबरदस्ती पकड़कर ले जाती है और अदियाला जेल में डाल देती है।

वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस इमरान खान के करीबी को जबरदस्ती गिरफ्तार कर रही है। पूर्व विदेश मंत्री के हाथों में पेपर भी नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर PTI नेता शाह महमूद की गिरफ्तारी का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

बता दें कि साइफर केस में उन्हें जैसे ही बेल मिली। ठीक कुछ देर बाद ही पुलिस ने 9 मई को पाकिस्तान में हुई हिंसा के मामले में जेल के बाहर से धर दबोच लिया। वहीं बाहर गिरफ्तार को लेकर शाह महमूद ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर का मजाक उड़ाया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने रिहा किया और पुलिस मुझे झूठे मुकदमें दोबारा गिरफ्तार कर रही है। मैं बेगुनाह हूं।