newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election Result 2022: योगी आदित्यनाथ की जीत को नहीं हजम कर पा रहा पाकिस्तान, ट्विटर पर उगला जहर

UP Election Result 2022: एक यूजर ने रिट्वीट करते हुए लिखा- एक और मुद्दा है, अगर उग्रवाद बढ़ता है तो यह दक्षिण एशिया के बाकी हिस्सों में फैल जाएगा। हमने हाल ही में देखा है कि कैसे बांग्लादेश में हिंदुओं पर मुकदमा चलाया गया। एक बार फिर उग्रवाद फैल जाएगा और अल्पसंख्यकों को सबसे खराब स्थिति का सामना करना पड़ेगा।

नई दिल्ली। विधानसभा चुनावों के लिए सुबह से ही वोटों की गिनती जारी है। बीजेपी लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए है। अब तक के रुझानों से साफ है कि बीजेपी यूपी में जीत रही है। योगी आदित्यनाथ पिछले पांच सालों से यूपी की सत्ता को संभाल रहे है और बढ़त भी यही जाहिर करती है कि आने वाले 5 साल भी योगी ही प्रदेश की बागडोर संभालेंगे। आज पूरे देश की नजरें यूपी पर थी। देश ही नहीं बल्कि पाकिस्तान भी विधानसभा चुनावों की मतगणना पर नजर बनाए रखे हुए है। पाकिस्तान की तरफ से भी योगी आदित्यनाथ की जीत को लेकर रिएक्शन सामने आए हैं जिससे साफ पता चलता है कि पाकिस्तान सीएम योगी की जीत से खुश नहीं हैं।

पाकिस्तान ने की सीएम योगी की आलोचना

पाकिस्तान के राजनीतिक विश्लेषक मोशरफ जैदी ने यूपी में योगी की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि योगी की वापसी से ये साफ होता है कि अब भारत की दिशा अब बदलने नहीं वाली है। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा-‘यूपी में योगी आदित्यनाथ की जीत इस बात की एक और पुष्टि है कि भारत अब (हिंदुत्व की राजनीति से) अपना रास्ता बदलने वाला नहीं है। आने वाले दिनों में भारत की स्थिति और भी खराब होने वाली है। लोग पहले से ही इसके बारे में चेतावनी जारी कर रहे हैं। अब हमें 2019 वाले भारत से अधिक दुस्साहसी वाले भारत से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए। इस ट्वीट पर कई यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

पाकिस्तानी यूजर्स दे रहे अपना रिएक्शन

एक यूजर ने रिट्वीट करते हुए लिखा- एक और मुद्दा है, अगर उग्रवाद बढ़ता है तो यह दक्षिण एशिया के बाकी हिस्सों में फैल जाएगा। हमने हाल ही में देखा है कि कैसे बांग्लादेश में हिंदुओं पर मुकदमा चलाया गया। एक बार फिर उग्रवाद फैल जाएगा और अल्पसंख्यकों को सबसे खराब स्थिति का सामना करना पड़ेगा। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- यूपी चुनाव में बीजेपी की जबरदस्त जीत के बाद मुस्लिम विरोधी पुजारी योगी आदित्यनाथ ने नरेंद्र मोदी के संभावित उत्तराधिकारी के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।