newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आतंकियों को पनाह देने वाले पाक का नया ड्रामा, कहा- ‘हाफिज सईद के घर पर हमले का मास्टरमाइंड भारत की RAW का एजेंट’

Pakistan: 23 जून को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) के शहर लाहौर में एक बड़ा बम धमाका हुआ था। यह बम विस्फोट मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के जौहर टाउन (Johor Town) स्थित घर के बाहर हुआ था।

नई दिल्ली। पाकिस्तान अक्सर अपनी सरजमीं पर आतंकियों को पनाह देने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निशाने पर बना रहता है। वहीं उसकी इस हरकत की वजह से वह फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में बरकार है। इन सबके बाद भी पाकिस्तान ने रविवार को भारत पर आरोप लगाया कि, 23 जून को पाकिस्तान के लाहौर शहर में जौहर टाउन में मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के घर के बाहर हुए बम धमाकों में भारतीय खुफिया एजेंसी RAW के एक एजेंट का हाथ है। पाक द्वारा यह सब कहना, वैसे ही है जैसे, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। बता दें कि पाक समर्थित आतंकवाद का निशाना हमेशा भारत बनता रहा है, लेकिन इससे अलग पाकिस्तान ने ही भारत उल्टा आरोप लगा दिया है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान यह सब FATF की नजर में अच्छा बनने की कोशिश में कर रहा है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस बाबत आरोप लगाते हुए रविवार को ट्वीट में भारत पर आरोप लगाया।

Lahore Blast

वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा पर इमरान खान के सलाहकार मोईद युसूफ ने रविवार को इस मामले को लेकर दावा किया कि बम धमाकों के आरोपी का संबंध भारत की खुफिया एजेंसी RAW (रिसर्च ऐंड अनैलेसिस विंग) से है। वहीं खान ने ट्वीट किया है, ‘मैंने अपनी टीम को निर्देश दिया था कि देश को जौहर टाउन की जांच जुड़ी जानकारी बताई साझा की जाए।’

imran khan

उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा कि, पंजाब पुलिस के आतंक निरोधी विभाग और खुफिया एजेंसियों ने मिलकर ‘आतंकियों और उनके अंतरराष्ट्रीय रिश्ते की पहचान की है।’ उन्होंने भारत पर आरोप लगाया कि, ‘फिर से इन जघन्य आतंकी हमलों की प्लानिंग और आर्थिक सहायता भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद के लिए की थी। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस बर्ताव के खिलाफ ऐक्शन लेना चाहिए।’

बता दें कि 23 जून को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) के शहर लाहौर में एक बड़ा बम धमाका हुआ था। यह बम विस्फोट मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के जौहर टाउन (Johor Town) स्थित घर के बाहर हुआ था। खबरों के मुताबिक, इसमें कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई थी और 20 अन्‍य घायल हो गए थे। लाहौर पुलिस के मुताबिक इस भीषण विस्‍फोट में करीब 30 किलोग्राम विस्‍फोटक का इस्‍तेमाल किया गया था। बता दें कि विस्फोट की वजह से धमाके की वजह से 3 फुट गहरा और 8 फुट चौड़ा गड्ढा बन गया।