newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan : भूख से तड़प रहे लोग, शाहबाज़ शरीफ को सियासत की पड़ी, सरकार के इस कदम से खफा हुई जनता

Pakistan : पाकिस्तान के पूर्व सीनेटर और वकील मुस्तफा नवाज खोखर, हारून शरीफ अन्य लोगों पीएमएल-एन के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन पर आरोप लगाया कि वित्तीय संकट के बीच कैबिनेट का आकार लेना जनता के साथ धोखा है।

इस्लामाबाद। आर्थिक कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान कि सरकार अब बदहाली के बीच कैबिनेट का विस्तार करने जा रही है। मतलब, अब गले तक कर्ज में डूबे पाकिस्तान को सियासत की पड़ी है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने कैबिनेट में हेरफेर के संकेत दिए हैं। पहले से ही एक बड़े मंत्रिमंडल में विशेष सहायक की भर्ती करने के फैसले पर पाकिस्तानी सरकार न केवल व्यापक निंदा झेल रही है, बल्कि विशेषज्ञों का कहना है कि आर्थिक संकट में डूबे पाकिस्तान के लिए यह मुश्किल कदम है। पिछले साल अप्रैल में सत्ता में काबिज पीएम शहबाज शरीफ अपने विशेष सहायकों भर्ती करने और मंत्रिमंडल के लगातार विस्तार की वजह से विपक्ष को सवाल करने का मौका दे दिया है।

आपको बता दें कि इस बारे में पाकिस्तान के पूर्व सीनेटर और वकील मुस्तफा नवाज खोखर, हारून शरीफ अन्य लोगों पीएमएल-एन के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन पर आरोप लगाया कि वित्तीय संकट के बीच कैबिनेट का आकार लेना जनता के साथ धोखा है। पूर्व सीनेटर ने कहा, “जो देश अपने इतिहास के सबसे खराब वित्तीय संकटों में से एक से गुजर रहा है.. ऐसे समय में सरकार कैबिनेट का विस्तार कर असंवेदनशीलता का परिचय दिया है।”

गौरतलब है कि पाकिस्तान में आम आदमी के पास अपने रोजाना की जिंदगी को खुशी के साथ जीने के लिए कोई वित्तीय स्थान नहीं बचा है। पीएमएल-एन के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन पर जनता से अलग होने का आरोप लगाते हुए सबसे खराब वित्तीय संकट के बीच कैबिनेट के आकार को कम करने का आह्वान किया। इसके अलावा पूर्व सीनेटर ने कहा कि सरकार ने ऐसे समय में कई और एसएपीएम की नियुक्ति करके वास्तविक असंवेदनशीलता दिखाई है जब देश अपने इतिहास में सबसे खराब आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है।