newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yoga Day: संयुक्त राष्ट्र में इस साल होगा योग दिवस का मेगा शो, पीएम मोदी के साथ 180 देशों की हस्तियां होंगी शामिल

योग के इस मेगा शो में मोदी के साथ संयुक्त राष्ट्र परिसर में 180 से ज्यादा देशों के लोग भी शामिल होंगे। समाज के हर वर्ग से नामचीन लोगों को संयुक्त राष्ट्र परिसर में होने वाले योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता भेजा गया है। इनमें नेता, कलाकार, राजनयिक, संस्कृति के संवाहक, शिक्षक और बड़े कारोबारी भी शामिल हैं।

न्यूयॉर्क। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को है। हर साल की तरह इस साल भी पूरी दुनिया में योग करते लोग और नेता दिखने जा रहे हैं। योग दिवस पर सबसे बड़ा आयोजन भारत में होता रहा है। योग दिवस पर खुद पीएम नरेंद्र मोदी देश के अलग-अलग हिस्सों में योग करते रहे हैं, लेकिन इस बार पहली दफा मोदी विदेश में योग करेंगे। योग दिवस पर ये मेगा आयोजन अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में होने जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के नॉर्थ लॉन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास योग दिवस कार्यक्रम होगा। इसमें पीएम मोदी हिस्सा लेंगे।

united nations

योग के इस मेगा शो में मोदी के साथ संयुक्त राष्ट्र परिसर में 180 से ज्यादा देशों के लोग भी शामिल होंगे। समाज के हर वर्ग से नामचीन लोगों को संयुक्त राष्ट्र परिसर में होने वाले योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता भेजा गया है। इनमें नेता, कलाकार, राजनयिक, संस्कृति के संवाहक, शिक्षक और बड़े कारोबारी भी शामिल हैं। पीएम मोदी 21 तारीख को अपने अमेरिका दौरे में सबसे पहले न्यूयॉर्क पहुंचेंगे और फिर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस में शिरकत करने के बाद वॉशिंगटन जाएंगे। जहां वो 24 जून तक अलग अलग कार्यक्रमों में व्यस्त रहने वाले हैं।

csaba korosi

योग दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी ने पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट करते हुए इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह दिखाया है। साबा कोरोसी ने लिखा है कि संयुक्त राष्ट्र में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ 9वें योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए उत्साहित हूं। संयुक्त राष्ट्र में होने वाले योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों को एक मैट, लोअर और टी-शर्ट दी जाएगी। इनको वो स्मारिका के तौर पर साथ ले जा सकेंगे। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि की तरफ से सभी लोगों को न्योता भेजा जा चुका है।