newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Congratulates Sheikh Hasina: पीएम मोदी ने शेख हसीना को प्रचंड जीत की दी बधाई, इन मुद्दों पर दोनों के बीच हुई बात

PM Modi Congratulated Sheikh Hasina : शेख हसीना के नेतृत्व वाली पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है। हालांकि, मतदान संख्या के मामले में हसीना की पार्टी का प्रदर्शन काफी लचर रहा, लेकिन नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) और उसके सहयोगियों ने चुनाव का बहिष्कार किया, जिसका सियासी मोर्चे पर सीधा फायदा हसीना की पार्टी को हुआ।

नई दिल्ली। बांग्लादेश के आम चुनाव में शेख हसीना की पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है। जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन कर बधाई। इसके अलावा पीएम मोदी ने ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात की और संसदीय चुनावों में लगातार चौथी बार ऐतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई दी। मैं बांग्लादेश के लोगों को भी सफल चुनाव के लिए बधाई देता हूं। हम बांग्लादेश के साथ अपनी स्थायी और जन-केंद्रित साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

पीएम मोदी की हसीना से इन मुद्दों पर हुई वार्ता

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शेख हसीना से फोन पर मुख्तलिफ मसलों पर गुफ्तगू भी हुई। जिसमें दोनों देशों के द्विपक्षीय रिश्तों की मौजूदा स्थिति। द्विपक्षीय साझेदारी सहित अनेकों मुद्दों पर वार्ता हुई। पीएम मोदी ने बांग्लादेश को भारत का घनिष्ठ मित्र तक बताया। वहीं, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आगामी दिनों में दोनों देश किसी भी समस्या का निपटारा करने के लिए हमेशा एकजुट रहेंगे। आइए, अब आगे आपको हाल ही में हुए बांग्लादेश के आम चुनाव के नतीजों के बारे में विस्तार से बताते हैं।

कैसा रहा बांग्लादेश का आम चुनाव?

बता दें कि शेख हसीना के नेतृत्व वाली पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है। हालांकि, मतदान संख्या के मामले में हसीना की पार्टी का प्रदर्शन काफी लचर रहा, लेकिन नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) और उसके सहयोगियों ने चुनाव का बहिष्कार किया, जिसका सियासी मोर्चे पर सीधा फायदा हसीना की पार्टी को हुआ। हसीना की पार्टी आवामी लीग ने बांग्लादेश की 300 में से 223 सीटों पर जीत हासिल की है, लेकिन एक उम्मीदवार का निधन हो गया था, जिसके चलते महज 299 सीटों पर ही चुनाव हो सकें। ध्यान दें, साल 2009 से शेख हसीना सत्ता में है। अभी तक उन्हें कोई भी चुनावी मैदान में पारजित नहीं कर पाई है।

चुनाव में जीत के बाद भारत पर क्या बोली हसीना?

वहीं, चुनाव में जीत के बाद शेख हसीना ने कहा कि भारत हमेशा से ही हमारा घनिष्ठ मित्र रहा है। भारत ने हर परिस्थिति में हमारा साथ दिया है। चाहे बात साल 1971 हो या 1975। हर स्थिति में भारत ने हमारा साथ दिया है। भारत ने हमें और हमारी बहनों को आश्रय दिया है।