newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi In USA: पीएम मोदी ने अमेरिका में दिया ‘शहरीकरण समस्या नहीं मौका’ का नारा, सुरक्षा, शिक्षा और हेल्थकेयर पर दिग्गजों से की चर्चा

पीएम नरेंद्र मोदी भारतीय समय के मुताबिक बीती रात करीब 10 बजे अमेरिका पहुंचे थे। 14 घंटे तक विमान में सफर कर अमेरिका के न्यूयॉर्क पहुंचे मोदी ने बिना वक्त जाया किए और थकान दिखाए अपने चिर-परिचित अंदाज में भारत के हित के लिए नामचीन लोगों से मेल-मुलाकात का सिलसिला लगातार जारी रखा।

न्यूयॉर्क। पीएम नरेंद्र मोदी भारतीय समय के मुताबिक बीती रात करीब 10 बजे अमेरिका पहुंचे थे। 14 घंटे तक विमान में सफर कर अमेरिका के न्यूयॉर्क पहुंचे मोदी ने बिना वक्त जाया किए और थकान दिखाए भारत के हित के लिए नामचीन लोगों से मेल-मुलाकात का सिलसिला शुरू किया। मोदी ने भारत और अमेरिका के साझा हित और सुरक्षा से लेकर हेल्थकेयर और शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले नामचीन लोगों से मुलाकात की। इस दौरान मोदी और इन दिग्गजों के बीच भारत-अमेरिका के रिश्तों और भारत के विकास के लिए जरूरी बुनियादी और सुरक्षा ढांचों पर खूब चर्चा हुई। मोदी से मुलाकात के बाद सभी दिग्गजों ने भारत की जमकर तारीफ की। मोदी ने अमेरिका में ‘शहरीकरण समस्या नहीं मौका’ का नारा भी दिया।

us think tank modi
अमेरिकी थिंक टैंक स्पेस टुडे के सदस्यों से मिलते पीएम मोदी।

मोदी ने अमेरिकी थिंक टैंक स्पेस टुडे के सदस्यों से मुलाकात के दौरान भू-राजनीतिक, दुनियाभर की आर्थिक स्थिति और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर व्यापक विचार विमर्श किया। इस नामचीन अमेरिकी थिंक टैंक से माइकल फोरमैन, डेनियल रसेल, डॉ. मैक्स अब्राह्म्स, जेफ एम. स्मिथ, एलब्रिज कोलबी और गुरु सावले ने पीएम मोदी से लंबी चर्चा की।

us academics modi
न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के नामी शिक्षाविदों ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की।

मोदी के साथ मुलाकात करने वालों में अमेरिका में भारतीय मूल के नामचीन शिक्षाविद भी रहे। ये सभी नेतृत्व करने वाले पदों पर हैं। शिक्षाविदों से मुलाकात में मोदी के साथ भारतीय और अमेरिकी विश्वविद्यालयों के बीच सहयोग और अन्य विषयों पर चर्चा हुई। जिन शिक्षाविदों ने मोदी से मुलाकात की, उनमें प्रोफेसर रतन लाल, डॉ. नीली बेंडापुडी, डॉ. प्रदीप खोसला, डॉ. सतीश त्रिपाठी, चंद्रिका टंडन, प्रो. जगमोहन राजू, डॉ. माधव वी. राजन और डॉ. अनुराग मैराल रहे।

us healthcare modi
न्यूयॉर्क में हेल्थकेयर क्षेत्र के विशेषज्ञों से बात करते पीएम मोदी।

पीएम मोदी से बातचीत करने वालों में हेल्थकेयर सेक्टर से जुड़े दिग्गज भी थे। उन्होंने कोरोना महामारी के आलोक में हेल्थकेयर सेक्टर को तैयार रखने, स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा देने के लिए तकनीकी के विकास और अन्य मसलों पर विचार रखे। पीएम मोदी ने इस क्षेत्र से मिलने आए नोबल सम्मान विजेता डॉ. पीटर एग्रे, डॉ. लॉटन रॉबर्ट बर्न्स, डॉ, स्टीफन क्लासको, डॉ. पीटर होतेज, डॉ. सुनील ए. डेविड और डॉ. विवियन एस. ली की बातों को गौर से सुना और खुद के विचार भी रखे।

nobel laureate paul romer with modi
नोबल सम्मान पाने वाले मशहूर अर्थशास्त्री पॉल रोमर से बात करते पीएम मोदी।

नोबल सम्मान विजेता अर्थशास्त्री पॉल रोमर ने भी पीएम मोदी से आज मुलाकात की। मोदी से मिलने के बाद पॉल रोमर ने कहा कि ये एक अच्छा दिन है, जब मैंने कुछ सीखा और काफी जानकारी मिली कि भारत क्या कर रहा है। रोमर ने कहा कि आधार जैसे पहचान वाली योजनाओं के जरिए दुनिया को भारत राह दिखा सकता है। नोबल सम्मान विजेता पॉल रोमर ने कहा कि शहरीकरण समस्या नहीं, बल्कि एक बढ़िया मौका है। रोमर ने कहा कि मोदी के इस नारे का वो समर्थन करते हैं। पॉल रोमर ने क्या कहा ये सुनिए।