newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Imran Khan: इमरान खान के लाहौर वाले घर में घुसने को तैयार पुलिस, आज का दिन पाक के पूर्व पीएम के लिए मुश्किल भरा

9 मई को इमरान खान को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पीटीआई कार्यकर्ताओं ने सेना के प्रतिष्ठानों और अफसरों के घर पर हमला किया था। अब सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने पीटीआई कार्यकर्ताओं की तरफ से हिंसा करने पर पहली बार सख्त बयान जारी किया है। इससे इमरान खान और उनके समर्थकों की मुश्किल बढ़ सकती है।

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के लिए आज का दिन अहम और मुश्किल भरा लग रहा है। पंजाब प्रांत की केयरटेकर सरकार ने उनको आज दोपहर 2 बजे तक का वक्त दिया है। पंजाब प्रांत की सरकार ने फिर आरोप लगाया है कि इमरान खान के लाहौर के जमान पार्क स्थित आवास में 30 से 40 आतंकियों को पनाह मिली हुई है। प्रांतीय सरकार ने कहा है कि 2 बजे तक ये लोग सरेंडर नहीं करते, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। इमरान खान के आवास को चारों तरफ से पुलिस ने कल से ही घेर रखा है। इस बीच, पाकिस्तान सेना के प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने भी इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं को सीधी चेतावनी दी है।

pakistan army chief general asim munir
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर।

9 मई को इमरान खान को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पीटीआई कार्यकर्ताओं ने सेना के प्रतिष्ठानों और अफसरों के घर पर हमला किया था। अब सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने पीटीआई कार्यकर्ताओं की तरफ से हिंसा करने पर पहली बार सख्त बयान जारी किया है। आसिम मुनीर ने कहा है कि सेना के प्रतिष्ठान और उसके स्मारक देश और सरकार समेत सभी के लिए महत्वपूर्ण हैं और इनको नुकसान पहुंचाने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सेना की तरफ से भी कहा गया है कि हिंसा करने वालों की पहचान कर ली गई है और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

pakistan police

पीटीआई के कार्यकर्ताओं और इमरान खान पर सेना के कानून के तहत भी केस दर्ज हुए हैं। इन मामलों में सेना के कोर्ट में ही केस चलेगा और उम्रकैद से लेकर मौत की सजा तक भी हो सकती है। ऐसे में आने वाले दिनों में इमरान खान और उनके समर्थकों के लिए और मुश्किल हो सकती है। इमरान खान के खिलाफ शहबाज शरीफ की सरकार भी है। इमरान खान ने बुधवार को आरोप लगाया था कि पाकिस्तान सेना से उनके रिश्ते खराब करने की कोशिश की जा रही है।