newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Joe Biden: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को हुआ कोरोना, स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टरों की रिपोर्ट के बाद चुनाव लड़ने पर करेंगे अंतिम फैसला

Joe Biden: जो बाइडेन ने बीते दिनों रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप से टीवी पर लाइव बहस भी की थी। उस बहस में जो बाइडेन तमाम सवालों के जवाब ठीक से नहीं दे सके थे। इस पर उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी में ही उम्मीदवारी के खिलाफ आवाजें उठी थीं। अब बाइडेन कोरोना से भी ग्रस्त हो गए हैं।

वॉशिंगटन। मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन के एक बार फिर अमेरिका का राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने पर संशय और गहरा गया है। इसकी वजह ये है कि जो बाइडेन ने खुद कहा है कि स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टरों की राय के बाद वो फैसला करेंगे कि अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव लड़ना है या नहीं। इस बयान के एक दिन बाद ही जो बाइडेन को कोरोना भी हो गया। इस वजह से जो बाइडेन अभी कुछ दिन प्रचार नहीं कर सकेंगे।

donald trump and joe biden

जो बाइडेन ने बीते दिनों रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप से टीवी पर लाइव बहस भी की थी। उस बहस में जो बाइडेन तमाम सवालों के जवाब ठीक से नहीं दे सके थे। इस पर उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी में ही उम्मीदवारी के खिलाफ आवाजें उठी थीं। जिसके बाद जो बाइडेन ने ये भी कहा था कि अब ईश्वर ही उनको अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव से हटा सकता है। इसके बाद ये खबर भी आई थी कि डेमोक्रेटिक पार्टी को चंदा देने वालों ने कहा है कि वे जो बाइडेन को उम्मीदवार न बनाएं, वरना फंडिंग बंद कर दी जाएगी। साथ ही ये चर्चा भी तेज हुई थी कि जो बाइडेन की उम्र और सेहत को देखते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी अब कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बना सकती है। कमला हैरिस अभी अमेरिका की उप राष्ट्रपति हैं।

फिलहाल सबकी नजर इस पर है कि जो बाइडेन कोरोना से कब मुक्त होते हैं। साथ ही बाइडेन के स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टर क्या कहते हैं। वहीं, विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी ने डोनाल्ड ट्रंप को बतौर उम्मीदवार घोषित कर दिया है और बीते दिनों ट्रंप पर जिस तरह हमला हुआ, उसके बाद सर्वे में उनको बाइडेन पर बढ़त लेते बताया जा रहा है। अमेरिका में अभी राष्ट्रपति चुनाव में वक्त है। ऐसे में आगे के घटनाक्रम पर वहां की जनता की नजर लगी हुई है।