newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Afghanistan: काबुल छोड़कर ऐसे गए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, Video आया सामने

Afghanistan: काबुल एयरपोर्ट से देश छोड़ने से पहले अशरफ गनी ने तालिबान के दो नेताओं से मुलाकात भी की थी। इस मुलाकात में उन्होंने कह दिया था कि बिना खूनखराबे के तालिबान राष्ट्रपति भवन आ जाए और वह यहां से चले जाएंगे। गनी ने इसके बाद ही अपने कुछ साथियों और परिवार के सदस्यों के साथ काबुल एयरपोर्ट का रुख किया।

काबुल। तालिबान के काबुल के दरवाजे पर पहुंचने की खबर सुनते ही अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने राजधानी छोड़ने का मन बना लिया। गनी का कहना है कि वह खूनखराबे से बचना चाहते थे और इस वजह से ये फैसला उन्होंने लिया। गनी के अफगानिस्तान छोड़ने का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें बैठकर वह ताजिकिस्तान गए हैं। तालिबान ने काबुल के बाहरी इलाकों में पहुंचने के बाद कहा था कि वह राजधानी पर कब्जा करने के लिए बेताब नहीं है और जबरन वह ऐसा नहीं करेगा। तालिबान ने ये भी कहा था कि जो लोग काबुल छोड़ना चाहते हैं, उन्हें बिना किसी रोकटोक के ऐसा करने दिया जाएगा। उसने काबुल को हर तरफ से घेर लिया था, लेकिन काबुल एयरपोर्ट तक पहुंचने की कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई थी।

काबुल एयरपोर्ट से देश छोड़ने से पहले अशरफ गनी ने तालिबान के दो नेताओं से मुलाकात भी की थी। इस मुलाकात में उन्होंने कह दिया था कि बिना खूनखराबे के तालिबान राष्ट्रपति भवन आ जाए और वह यहां से चले जाएंगे। गनी ने इसके बाद ही अपने कुछ साथियों और परिवार के सदस्यों के साथ काबुल एयरपोर्ट का रुख किया। जहां सभी के लिए एक एक्जीक्यूटिव जेट तैयार था। सामने आए वीडियो में गनी और उनके साथ के लोग आराम से विमान में चढ़ते देखे जा सकते हैं।

गनी के काबुल छोड़ने के साथ ही तालिबान ने शहर में प्रवेश करना शुरू किया। राजधानी में जगह-जगह लगे चेकपोस्ट को भी सरकारी सुरक्षा बलों के जवानों ने छोड़ दिया था। वहीं, लोगों के पलायन की वजह से काबुल की सड़कों पर जाम लग गया था। इस दौरान पुलिस या सेना के जवान कहीं नहीं देखे गए। खबरों के मुताबिक पुलिस कर्मचारी और सेना के जवानों में से भी काफी शहर छोड़कर जा चुके हैं।