newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Britain: जिस ब्रिटेन ने किया हमपर 200 साल राज, वहां अब भारतवंशी संभालेगा सत्ता! ऋषि सुनक बने पीएम पद के दावेदार

ऋषि सुनक ने कहा था कि वो मानते हैं कि ये शायद मंत्री पद की उनकी आखिरी नौकरी हो, लेकिन लड़ने लायक मुद्दों की वजह से वो पद से इस्तीफा दे रहे हैं। ऋषि ने ये भी कहा था कि सरकार छोड़ने का उनको दुख है। फिर भी अनिच्छा से वो इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि इस तरह आगे नहीं बढ़ा जा सकता।

लंदन। कहावत है कि वक्त का पहिया न जाने कब उल्टा चल जाए। ब्रिटेन ने भारत पर करीब 200 साल राज किया। अब उसके यहां एक भारतवंशी सत्ता संभाल सकता है। हम बात ब्रिटेन में हाल ही में इस्तीफा दे चुके चांसलर ऑफ द एक्सचेकर यानी वित्त मंत्री ऋषि सुनक की कर रहे हैं। इन्फोसिस के चीफ रहे एनआर नारायणमूर्ति के दामाद ऋषि ने अब ब्रिटिश पीएम पद के लिए दावा ठोक दिया है। खुद ऋषि ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। ब्रिटिश पीएम पद के लिए अभियान शुरू करते हुए ऋषि सुनक ने सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में कहा कि मौके की नजाकत को समझना होगा और सही फैसला लेना होगा।

बता दें कि बोरिस जॉनसन की सरकार से सबसे पहले ऋषि सुनक ने ही इस्तीफा दिया था। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद का इस्तीफा हुआ था। फिर तो इस्तीफों की झड़ी लग गई और जब सरकार में शामिल करीब 60 नेताओं ने इस्तीफा दिया, तो आखिरकार बोरिस जॉनसन को पीएम का पद छोड़ना पड़ा। अब अगर ऋषि सुनक ब्रिटेन के पीएम बनते हैं, तो इस पद पर बैठने वाले वो पहले भारतवंशी होंगे। इससे पहले इस्तीफा देते वक्त सुनक ने कहा था कि जनता ये उम्मीद करती है कि सरकार सही तरीके और गंभीरता से काम करेगी। उन्होंने बताया था कि बोरिस जॉनसन और उनका नजरिया मौलिक रूप से काफी अलग है।

boris jhonson rishi sunak sajid jawid

ऋषि सुनक ने कहा था कि वो मानते हैं कि ये शायद मंत्री पद की उनकी आखिरी नौकरी हो, लेकिन लड़ने लायक मुद्दों की वजह से वो पद से इस्तीफा दे रहे हैं। ऋषि ने ये भी कहा था कि सरकार छोड़ने का उनको दुख है। फिर भी अनिच्छा से वो इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि इस तरह आगे नहीं बढ़ा जा सकता। ऋषि और साजिद के इस्तीफे के बाद जब तमाम और लोगों ने सरकार से इस्तीफा दिया, तो बोरिस जॉनसन तब भी कह रहे थे कि वो पद नहीं छोड़ेंगे, लेकिन पार्टी में अपने खिलाफ बने व्यापक माहौल को देखकर उन्होंने आखिरकार पद छोड़ने का फैसला किया। बोरिस जॉनसन अपनी शादी की पार्टी भी पीएम आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर करने वाले थे, लेकिन बताया जा रहा है कि अब वो कहीं और पार्टी करने की योजना बना रहे हैं।