newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid-19: रूस ने निभाई दोस्ती, कोरोना के खिलाफ जंग भारत के लिए भेजी मदद, पुतिन और PM मोदी के बीच हुई थी बातचीत

Coronavirus: वहीं आपदा की इस घड़ी में अब कई देश भारत की मदद के लिए आगे आए है। इसी कड़ी में भारत का सबसे पुराना मित्र देश रूस (Russia) एक बार फिर से आगे आया है।

नई दिल्ली। इस वक्त पूरे देश में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) से त्राहिमाम मचा हुआ है। भारत में हर दिन कोरोना के नए मामलों के साथ-साथ मौतों का भी आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो, देश में 3,79,257 कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में कोरोना की चपेट में आने से 3645 लोगों ने अपनी जान गवाई है। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। वहीं आपदा की इस घड़ी में अब कई देश भारत की मदद के लिए आगे आए है। इसी कड़ी में भारत का सबसे पुराना मित्र देश रूस (Russia) एक बार फिर से आगे आया है।

President Putin and Narendra Modi 2

दरअसल रूस ने भारत को कोरोना महामारी से उबारने के लिए मेडिकल उपकरणों से भरे दो विमान भेजे हैं। जो गुरुवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतर गए हैं। खबरों के अनुसार, रूस  से भेजी गई स्पेशल फ्लाइटों में 20 ऑक्सीजन कंसेनट्रेटर, 75 वेंटिलेटर्स, 150 बेडसाइड मॉनिटर्स और दवाइयां शामिल हैं।

खास बात ये है कि रूस ने यह मदद बुधवार को राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन (Vladimir Putin) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बीच हुई फोन कॉल के बाद भेजी है।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को दो देशों के बीच स्थायी भागीदारी के तहत कोविड संकट के बीच भारत को तत्काल सहयोग देने के लिए फोन पर धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “आज मेरे मित्र राष्ट्रपति पुतिन के साथ एक उत्कृष्ट बातचीत हुई। हमने कोरोना की उभरती स्थति पर चर्चा की। मैंने कोरोना महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में रूस की मदद और समर्थन के लिए राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद दिया।”

PM Narendra Modi
इसके अलावा, ट्वीट में पीएम मोदी ने आगे कहा है कि “हमने अपने विविध द्विपक्षीय सहयोग की भी समीक्षा की है। खास तौर से अंतरिक्ष अन्वेषण और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में, जिसमें हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था भी शामिल है। स्पुतनिक-वी वैक्सीन पर हमारा सहयोग महामारी से लड़ने में मानवता की सहायता करेगा।”