newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Israel-Hamas Truce: हमास के खिलाफ इजरायल के युद्धविराम का आज दूसरा दिन, आतंकी संगठन ने अब तक 24 बंधकों को रिहा किया

इजरायल ने भी 39 फिलिस्तीनियों को रिहा किया है। इजरायल की जेलों में 8300 फिलिस्तीनी नागरिक कैद हैं। माना जा रहा है कि आज भी हमास बाकी 26 बंधकों को रिहा कर देगा और इजरायल भी 111 कैदियों को रिहा कर देगा। हमास ने आतंकी हमले के दौरान 120 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया था।

यरुशलम। इजरायल ने फिलहाल आतंकी संगठन हमास के खिलाफ 4 दिन का युद्धविराम कर रखा है। इस युद्धविराम के दौरान हमास जहां 50 बंधकों को रिहा करेगा। वहीं, इजरायल अपने यहां जेलों में कैद 150 फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों को छोड़ेगा। हमास ने शुक्रवार से शुरू हुए युद्धविराम के बाद दो दर्जन बंधकों को रिहा किया है। हमास ने जिन बंधकों को रिहा किया है, उनमें इजरायल के 13, थाईलैंड के 10 और फिलीपींस का एक नागरिक है। इजरायल ने भी 39 फिलिस्तीनियों को रिहा किया है। इजरायल की जेलों में 8300 फिलिस्तीनी नागरिक कैद हैं। माना जा रहा है कि आज भी हमास बाकी 26 बंधकों को रिहा कर देगा और इजरायल भी 111 कैदियों को रिहा कर देगा। इसके साथ ही इजरायल ने मिस्र के रास्ते गाजा के दक्षिणी इलाके में 1.3 लाख लीटर डीजल और 4 टैंकर पेट्रोल की सप्लाई किए जाने को मंजूरी दी है। पेट्रोल और डीजल की किल्लत के कारण गाजा में बिजली की सप्लाई में बड़ी बाधा आई है।

इजरायल ने पहले पेट्रोल, डीजल और पानी की आपूर्ति गाजा को रोक दी थी। इजरायल का कहना था कि इनका फायदा हमास के आतंकी उठा रहे हैं। इजरायल के कहने पर उत्तरी गाजा से करीब 10 लाख फिलिस्तीनी दक्षिणी हिस्से में चले गए हैं। हालांकि, इजरायल ने हमास पर आरोप लगाया था कि वो मानव ढाल बनाने की खातिर आम फिलिस्तीनी नागरिकों को उत्तरी गाजा से दक्षिण में जाने नहीं दे रहा है। इजरायल ने गाजा में अल-शिफा अस्पताल के नीचे सुरंगों का जाल भी खोजा है। गाजा में हमास के आतंकियों ने बमबारी से बचने के लिए इन सुरंगों को जमीन के 60 मीटर नीचे बनाया था। गाजा में करीब 500 किलोमीटर लंबाई में ये सुरंगें हैं। इजरायल की सेना ने युद्धविराम घोषित होने से पहले सुरंगों को बारूद डालकर ध्वस्त करना शुरू किया था। इसके अलावा वो सुरंगों में समुद्र का पानी भी भर रहा है। ताकि हमास के आतंकी इन सुरंगों से होकर इधर-उधर न जा सकें।

benjamin netanyahu and hamas
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने कसम खाई है कि वो हमास को नेस्तनाबूद करके ही दम लेंगे।

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने युद्धविराम का एलान करने के साथ ही ये भी कहा है कि हमास को पूरी तरह नेस्तनाबूद करने तक युद्ध चलता रहेगा। इजरायल के रक्षा मंत्री कह चुके हैं कि हमास को खत्म करने के लिए शुरू हुआ युद्ध अगले दो महीने तक चलते रहने के आसार हैं। हमास के आतंकियों ने इजरायल पर बीते 7 अक्टूबर को भीषण आतंकी हमला किया था। इस आतंकी हमले में 1400 के करीब लोग मारे गए थे और 4500 से ज्यादा घायल हुए थे। उसके बाद इजरायल ने जंग का एलान करते हुए गाजा पर बमबारी शुरू की। हमास ने आरोप लगाया है कि गाजा पर इजरायल के हमलों में 18000 से ज्यादा लोग मारे गए और 20000 के करीब घायल हुए हैं। मरने वाले और घायलों के बारे में हमास का दावा है कि इनमें आधे बच्चे हैं।