newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hanjala Adnan Killed: पाकिस्तान में अब अज्ञात लोगों ने लश्कर आतंकी हंजला अदनान को किया ढेर, पंपोर और उधमपुर हमलों का था मास्टरमाइंड

हंजला अदनान को लश्कर के चीफ हाफिज सईद का बहुत करीबी माना जाता था। उसे लश्कर का संचार प्रमुख बनाया गया था। पंपोर और उधमपुर हमलों में शामिल रहे आतंकियों को लश्कर का अदनान लगातार निर्देश देता रहा था। उसकी पहचान दोनों ही घटनाओं में बतौर मास्टरमाइंड की गई थी।

कराची। पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों के हमले में भारत विरोधी तत्वों और आतंकियों का ढेर होना जारी है। ताजा घटना के तहत कराची में अज्ञात बंदूकधारियों ने 2-3 दिसंबर की रात पंपोर हमले के मास्टरमाइंड और मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अदनान अहमद उर्फ हंजला अदनान को गोलियों से भून दिया और फरार हो गए। उसे सेफ हाउस के बाहर गोलियां मारी गईं और हंजला अदनान 5 दिसंबर को मर गया। साल 2016 में जम्मू-कश्मीर के पंपोर में हमला हुआ था। उस हमले में सेना के 8 जवान शहीद हुए थे और 22 जवान घायल हुए थे। इससे पहले 2015 में अदनान ने जम्मू के उधमपुर में बीएसएफ के काफिले पर हमला कराया था। उस हमले में बीएसएफ के 2 जवान शहीद और 13 जवान घायल हुए थे। एनआईए ने इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल की थी। अब हंजला अदनान को अज्ञात लोगों ने मारकर भारत के एक और दुश्मन को निबटा दिया है।

हंजला अदनान को लश्कर के चीफ हाफिज सईद का बहुत करीबी माना जाता था। उसे लश्कर का संचार प्रमुख बनाया गया था। पंपोर और उधमपुर हमलों में शामिल रहे आतंकियों को लश्कर का अदनान लगातार निर्देश देता रहा था। उसकी पहचान दोनों ही घटनाओं में बतौर मास्टरमाइंड की गई थी। इससे पहले मंगलवार को ही खबर आई थी कि खालिस्तान आंदोलन के जनक जरनैल सिंह भिंडरावाले के भतीजे और मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल जसबीर सिंह रोडे की मौत की खबर आई थी। पाकिस्तान में बीते एक साल में तमाम भारत विरोधी आतंकियों की हत्या अज्ञात लोगों ने की है। कहा तो ये भी जाता है कि जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मौलाना मसूद अजहर की भी एक अस्पताल में हत्या हो चुकी है, लेकिन हर घटना की तरह पाकिस्तान ने इसकी पुष्टि आज तक नहीं की।

firing 1

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में खूब आतंकवाद फैलाया और उसने हाफिज सईद और मौलाना मसूद अजहर के जरिए खून की होली खेली। जम्मू-कश्मीर से जुड़े संविधान के अनुच्छेद 370 के खात्मे और इसे केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद आतंकियों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ा गया है। इस अभियान में ज्यादातर बड़े आतंकी मार गिराए गए हैं। वहीं, पाकिस्तान स्थित आतंकी सरगनाओं को भी अज्ञात लोग आए दिन मार रहे हैं।