newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Afghan Crisis: तालिबान नेता को कड़वी लगी PM मोदी की बात, चुनौती मंजूर कर कहा ऐसा

Afghan Crisis: तालिबानी नेता ने रेडियो पाकिस्तान को दिए इंटरव्यू में सफलता का दावा किया। साथ ही उसने भारत को धमकी भी दी कि अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों में दखल ना दिया जाए। दिलावर ने पाकिस्तान से दोस्ती की बात करते हुए 30 लाख से ज्यादा अफगानों को शरण देने के लिए धन्यवाद भी दिया।

काबुल। तालिबान नेता शहाबुद्दीन दिलावर को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की एक बात कड़वी लग गई है। पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए तालिबान का नाम लिए बगैर कहा था कि आतंक की सत्ता स्थायी नहीं रहती। इसी पर अब दिलावर का कहना है कि भारत जल्दी ही देखेगा कि तालिबान किस तरह सफलता से अफगानिस्तान की सत्ता को संभालता है। पीएम मोदी ने कहा था, ‘भगवान सोमनाथ का मंदिर भारत ही नहीं, पूरे विश्व के लिए एक विश्वास है। जो तोड़ने वाली शक्तियां हैं, जो आतंक के बलबूते सामर्थ्य खड़ा करने वाली सोच है। वह किसी कालखंड में कुछ समय के लिए भले ही हावी हो जाए लेकिन उसका अस्तित्व कभी स्थायी नहीं होता। वह ज्यादा दिनों तक मानवता को दबाकर नहीं रख सकतीं।’

TALIBAN DILAWAR

इसी पर तालिबानी नेता ने रेडियो पाकिस्तान को दिए इंटरव्यू में सफलता का दावा किया। साथ ही उसने भारत को धमकी भी दी कि अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों में दखल ना दिया जाए। दिलावर ने पाकिस्तान से दोस्ती की बात करते हुए 30 लाख से ज्यादा अफगानों को शरण देने के लिए धन्यवाद भी दिया। दिलावर ने ये भी कहा कि तालिबान हर देश के साथ शांतिपूर्ण और साझा सम्मान का रिश्ता चाहता है।

Kabul Airport Blast

बता दें कि काबुल में कल ही भीषण आतंकी हमला हुआ है। इसमें 13 अमेरिकी सैनिकों समेत 70 से ज्यादा लोगों की जान गई है और 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। तालिबान के नेता ने मोदी की चुनौती इसी घटना के बाद स्वीकार की है। उसका दावा कितना सच्चा साबित हो रहा है, ये अफगानिस्तान के मौजूदा हालात को देखकर ही पता चल रहा है।