newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi And Biden: जब पीएम मोदी को AI के मतलब वाली टी-शर्ट अचानक जो बाइडेन ने दी, देखिए Video में फिर क्या हुआ

मोदी ने इस कार्यक्रम में कहा कि टैलेंट और टेक्नोलॉजी का आपस में जुड़ाव भारत और अमेरिका के संबंधों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने अमेरिका में भारतीय मूल के टेक्नोक्रेट्स के योगदान की भी जमकर सराहना की। जो बाइडेन ने इस मौके पर कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्ते लगातार आगे बढ़ रहे हैं।

वॉशिंगटन। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने AI यानी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की बात की थी। उन्होंने ये भी कहा था कि पिछले कुछ साल में एआई यानी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस में कई उन्नतियां हुई हैं। मोदी ने इसके आगे कहा था कि इसी दौर में एक अन्य एआई यानी अमेरिका और भारत के लिए रिश्तों में भी जबरदस्त विकास हुआ है। मोदी के इस बयान पर अमेरिकी संसद में सदस्यों ने जमकर तालियां बजाई थीं और खड़े होकर भारत के प्रधानमंत्री का अभिनंदन भी किया था। इसी अमेरिका इंडिया यानी नए एआई ने शुक्रवार को एक अनोखा रूप लिया।

हुआ यूं कि भारतीय-अमेरिकी उद्योगपतियों और टॉप कंपनियों के सीईओ की बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अचानक एक टी-शर्ट निकाली। इस टी-शर्ट पर The Future Is AI: America & India लिखा है। बाइडेन ने बीच बैठक ये टी-शर्ट निकालकर पीएम मोदी को गिफ्ट की। बाइडेन की तरफ से ये गिफ्ट पाकर मोदी बहुत खुश दिखे। वहीं, बैठक में मौजूद सभी उद्योगपतियों और सीईओ ने बाइडेन के इस गिफ्ट की जमकर तारीफ भी की। पीएम मोदी इस टी-शर्ट को पाकर बहुत खुश दिखे।

biden modi with top ceo and industralists

 

मोदी ने इस कार्यक्रम में कहा कि टैलेंट और टेक्नोलॉजी का आपस में जुड़ाव भारत और अमेरिका के संबंधों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने अमेरिका में भारतीय मूल के टेक्नोक्रेट्स के योगदान की भी जमकर सराहना की। जो बाइडेन ने इस मौके पर कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्ते लगातार आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि तकनीकी और अन्य दक्षतापूर्ण कार्यों के जरिए अमेरिका और भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया का भी कल्याण होगा। इस बैठक में रिलायंस के मुकेश अंबानी, महिंद्रा ग्रुप के आनंद महिंद्रा, माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला, गूगल के सुंदर पिचाई और एप्पल के टिम कुक समेत तमाम नामचीन सीईओ और उद्योगपति शामिल थे।