newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चीन की राजधानी में कोरोना की दस्तक, हरकत में आई सरकार

चीन की राजधानी बीजिंग में कोरोना वायरस ने फिर दस्तक दे दी है। जहां 8 नए केस मिले हैं। नए मामले मिलने के बाद उसके आसपास की 10 जगहों पर लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।

नई दिल्ली। चीन की राजधानी बीजिंग में कोरोना वायरस ने फिर दस्तक दे दी है। जहां 8 नए केस मिले हैं। नए मामले मिलने के बाद उसके आसपास की 10 जगहों पर लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।

कोरोना संक्रमण के नए मामलों के मिलने के साथ ही पिछले कुछ दिनों में बीजिंग में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है। ये कोरोना संक्रमण के सभी केस सब्जी मंडी और मीट सप्लाई के थोक बाजार से जुड़े हुए हैं।

एक्सपर्ट का कहना है कि अक्टूबर से शुरू होने वाली सर्दियों के दौरान चीन में कोरोना की दूसरी लहर आ सकती है। बीजिंग सेंटर फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ने कहा है कि दोबारा कोरोना वायरस फैलाव की वजह जीनोम अनुक्रमण है, जिसके कारण चीन की राजधानी में कोरोना के नए केस थोक बाजार में मिले हैं। ये सभी केस यूरोप से आयातित हैं।

coronavirus-china-russia

कोरोना के नए मामलों के साथ चीन में कुल केसों की संख्या शनिवार से लेकर अब तक 74 हो गई है। चीन में अप्रैल में कोरोना के संक्रमण पर काबू पा लिए जाने के बाद अब तक सामने आए मामलों में यह सबसे अधिक है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के अधिकारियों ने बताया कि 57 नए कोरोना केस की पुष्टि की गई है जिनमें 9 असिम्प्टोमटिक केस हैं। बीजिंग म्यूनिसपल कॉरपोरेशन ने रविवार को बताया कि राजधानी में आठ नए मामले सामने आए हैं।