newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस : फंड जुटाने के लिए मौलनाओं को टीवी पर बिठाकर भीख मंगवा रहे इमरान खान

पाकिस्तान में मेडिकल सुविधाएं और अस्पतालों की क्षमताएं भी बेहद सीमित हैं, वहीं दूसरी ओर रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। इससे घबराए पाक पीएम इमरान खान ने माना कि अस्पताल इस मुश्किल स्थिति से नहीं उबर सकेंगे। वहीं कंगाली की हालत में पाकिस्तान मौलनाओं को टीवी पर बिठाकर भीख मंगवा रहे हैं।

नई दिल्ली। पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना महासकंट के कहर से जूझ रहा है। दुनिया का हर मुल्क इस भीषण महामारी से बचने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है। लेकिन इस वायरस की ना तो कोई दवा और ना ही वैक्सीन बन पाई है। इस सकंट की घड़ी में कहीं दवा तो कहीं दुआएं की जा रही है। इसी कड़ी में भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में एक ऐसा वाकया सामने आया, जब वहां के एक मौलाना लाइव टीवी पर प्रधानमंत्री इमरान खान के सामने ही रो पड़े। इतनी ही नहीं कंगाली की हालत में पाकिस्तान मौलनाओं को टीवी पर बिठाकर भीख भी मंगवा रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Imran Khan

दरअसल इमरान खान के करीबी माने जाने वाले और तबलीगी जमात से जुड़े मौलाना तारिक जमील लाइव टीवी के दौरान उस समय रो पड़े जब वो कोरोनावायरस को लेकर कुछ बातें कर रहे थे। दिलचस्प बात यह है कि इस दौरान इमरान खान भी लाइव जुड़े थे। इस दौरान इमरान खान भी मौलाना की बातों को गंभीरता से सुनते रहे। वो भी हाथों को फैलाए दुआ मांग रहे थे।

मौलाना तारिक जमील अल्लाह से कोरोना की महामारी को खत्म करने की दुआ मांग रहे थे, तभी वो अचानक रो पड़े। इस दौरान वहां मौजूद अन्य मंत्री-अधिकारियों की भी आंखें नम हो गईं। वे सब भी कोरोना को खत्म करने की दुआ मांगते हुए देखे गए। इस दौरान इमरान खान को भी दुआ मांगते हुए देखा गया। मौलाना अल्लाह से माफी भी मांग रहे थे। उन्होंने कहा कि या अल्लाह हम सबको कोरोना से बचा लो।

Imran khan

इतना ही नहीं मौलाना यह भी कह रहे थे, ‘हम सब नासमझ हैं। हमें माफ कर दो, हमसे धोखा हो गया, हम सभी जालिम हैं। इस आफत को हम टाल नहीं सकते, बस अब तेरा ही सहारा है। हम सबको बचा ले, जिंदगी और मौत तेरे हाथ में है।’ इतना कहते ही मौलाना रो पड़े।

Pakistan corona

बता दें कि पाकिस्तान कोरोना के चलते इस वक्त हालात खराब होते जा रहे हैं। पहले से ही आर्थिक तंगहाली से गुजर रहे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की कमर कोरोनावायरस ने तोड़कर रख दी है। पाकिस्तान में मेडिकल सुविधाएं और अस्पतालों की क्षमताएं भी बेहद सीमित हैं, वहीं दूसरी ओर रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। इससे घबराए पाक पीएम इमरान खान ने माना कि अस्पताल इस मुश्किल स्थिति से नहीं उबर सकेंगे। वहीं कंगाली की हालत में पाकिस्तान मौलनाओं को टीवी पर बिठाकर भीख मंगवा रहे हैं।