newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Israel : इजरायली सेना का हमास के ठिकानों पर ज़ोरदार हमला, गाजा के निकट की भयंकर बमबारी

Israel : हाल ही में इजरायली सैन्य हमले के बाद गाजा में विस्फोट की कई खबरें आईं। इजरायली सेना के कई युद्धक विमानों ने गाजा पट्टी के ऊपर से उड़ान भरी। प्रारंभिक मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन मिसाइल हमले में कई स्थलों को टारगेट किया था।

नई दिल्ली। इजरायल और फिलीस्तीन के बीच विवाद कोई नई बात नहीं है। फिलिस्तीन अपने देश पर कब्जा करने का आरोप इजरायल पर लगाता है तो वहीं इजरायल फिलिस्तीन के ऊपर अक्सर बमबारी करती रहती है। इजरायल की सेना ने गुरुवार देर रात गाजा पर एक बार फिर हवाई हमले शुरू किए। इस हमले में हमास के प्रशिक्षण स्थल बर्बाद हो गए हैं। साथ ही गाजा में उसके दो सुरंग और दो हथियार ठिकानों को भी निशाना बनाया गया है। इसके तुरंत बाद प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो बयान दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि उनके देश के दुश्मन “किसी भी आक्रामकता के लिए कीमत चुकाएंगे”। दरअसल, इजरायल का यह ऐक्शन उसके दक्षिण प्रांत में हमास द्वारा दागे गए रॉकेट हमलों का जवाब है। इजरायली सेना ने कहा कि लेबनान ने उसके इलाकों में 34 रॉकेट दागे। हालांकि इजरायली सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने 24 रॉकेट को हवा में ही नेस्तनाबूद किया था

आपको बता दें कि हाल ही में इजरायली सैन्य हमले के बाद गाजा में विस्फोट की कई खबरें आईं। इजरायली सेना के कई युद्धक विमानों ने गाजा पट्टी के ऊपर से उड़ान भरी। प्रारंभिक मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन मिसाइल हमले में कई स्थलों को टारगेट किया।

गौर करने वाली बात यह है कि इजरायली सेना द्वारा किए गए हवाई हमले में उत्तरी गाजा पट्टी में बेत हनून में कृषि भूमि, गाजा शहर के दक्षिण में दो स्थान, गाजा शहर के पास अल-जैतोन पड़ोस के पूर्व में खेत और दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस के पूर्व में एक स्थल को निशाना बनाया गया। इजरायली सेना ने कहा कि उसने गाजा में दो सुरंगों और दो हथियारों के ठिकानों पर भी हमला किया। एएफपी समाचार एजेंसी ने कहा कि एक फ़िलिस्तीनी सुरक्षा स्रोत ने संकेत दिया है कि हमले में हमास के प्रशिक्षण स्थल प्रभावित होने की खबरें सामने आई थी।