newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Afghanistan: काबुल एयरपोर्ट हमले का साजिशकर्ता अमेरिकी हमले में ढेर, एक और आतंकी हमले की आशंका

Kabul: हमलों की जिम्मेदारी आईएआईएस के खोरासान मॉड्यूल ने ली है। खोरासान मॉड्यूल को अल-कायदा का भी समर्थन हासिल है। शुक्रवार को आतंकियों ने काबुल एयरपोर्ट के बाहर कुछ देर फायरिंग भी की थी। तालिबान और अमेरिकी सैनिकों ने उनपर पलटवार किया, तो वे भाग गए।

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में फिदायीन हमलों के जिम्मेदार आईएसआईएस खोरासान गुट पर अमेरिका ने नांगरहार में एयर स्ट्राइक किया है। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने दावा किया है कि काबुल एयरपोर्ट हमले का मास्टरमाइंड इस एयरस्ट्राइक में मारा गया है। अमेरिका ने एक बार फिर काबुल एयरपोर्ट के बाहर से आम लोगों को चले जाने के लिए कहा है। काबुल में हालात और गंभीर होते नजर आ रहे हैं। अमेरिकी सैनिकों की एयरपोर्ट के बाहर तैनाती बढ़ाई गई है। वहीं, तालिबान ने भीतर घुसकर कुछ हिस्सों में तैनाती कर दी है। उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को राष्ट्रीय सुरक्षा दल ने बताया है कि काबुल एयरपोर्ट पर एक और आतंकी हमला हो सकता है। इसके बाद अफगान राजधानी में सुरक्षा के तगड़े उपाय किए जा रहे हैं। गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों समेत 109 लोगों की मौत हुई थी। जबकि, 150 से ज्यादा घायल हुए थे। घायलों में 12 अमेरिकी सैनिक भी हैं। इनमें से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस के मुताबिक 31 अगस्त तक अमेरिका हर हाल में काबुल से अपने नागरिकों को निकालने का काम पूरा कर लेगा। तालिबान ने अमेरिका को चेतावनी दे रखी है कि अगर उसके सैनिक 31 अगस्त तक अफगानिस्तान से नहीं गए, तो उसे गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।

kabul attack

गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट पर तीन फिदायीन हमले हुए। इन हमलों की जिम्मेदारी आईएआईएस के खोरासान मॉड्यूल ने ली है। खोरासान मॉड्यूल को अल-कायदा का भी समर्थन हासिल है। शुक्रवार को आतंकियों ने काबुल एयरपोर्ट के बाहर कुछ देर फायरिंग भी की थी। तालिबान और अमेरिकी सैनिकों ने उनपर पलटवार किया, तो वे भाग गए।

व्हाइट हाउस ने काबुल एयरपोर्ट पर हुए आतंकी हमलों में मारे गए लोगों के सम्मान में 30 अगस्त की शाम तक अमेरिकी झंडे को आधा झुका दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कसम खाई है कि इस हमले की साजिश रचने वालों को चुन-चुनकर मारा जाएगा। इस बीच, पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने फिर तालिबान की तारीफ की है। इमरान ने कहा है कि अभी से तालिबान के लिए गलत सोचना सही नहीं है।