newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Israel Attack Live: इजरायल और फलस्तीन के बीच नहीं थम रहा तनाव, वहां फंसे भारतीयों के लिए बड़ी खबर, जारी की गई हेल्पलाइन नंबर

Israel Attack Live: इसके अलावा उन्होंने हमास से बदला लेने की भी बात कही है। बता दें कि इस संदर्भ में बीते शनिवार को इजराइली प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कैबिनेट बैठक भी हुई जिसमें कई फैसले लिए गए हैं।

नई दिल्ली। इजराइल पर फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास के हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है। हमास द्वारा दागे गए 2 हजार से भी अधिक रॉकेट में इजराइल के अब तक 200 से भी अधिक लोग मारे जा चुके हैं, तो वहीं कई लोगों के घायल होने की भी खबर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उधर, हताहतों की संख्या अधिक होने की वजह से अस्पतालों पर भी दबाव बढ़ गया है। इजराइल में मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था लाचार नजर आ रही है। उधर, कल अपने बयान में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस स्थिति युद्ध करार दिया है। इसके अलावा उन्होंने हमास से बदला लेने की भी बात कही है। बता दें कि इस संदर्भ में बीते शनिवार को इजराइली प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कैबिनेट बैठक भी हुई जिसमें कई फैसले लिए गए हैं। इन फैसलों को आगामी दिनों में जमीन पर उतारा जाएगा। इस बात की प्रबल संभावना है कि अब इजराइल की ओर से आगामी दिनों में हमास को करारा जवाब दिया। उधर, इजराइल में बड़ी संख्या में भारतीय भी रहते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार की ओर से एडवाइरी भी जारी की गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा वक्त में इजराइल में करीब 15000 भारतीय भी रहते हैं।

israel hamas 1

इसके अलावा 80 हजार भारतीय मूल के यहुदी भी रहते हैं। उधर, दोनों देशों के बीच जारी तनाव को ध्यान में रखते हुए वैश्विक परिदृश्य में उथल-पुथल का माहौल देखने को मिल रहा है। इस समय पूरी दुनिया दो गुटों में बंटती नजर आ रही है। एक गुट जहां इजराइल का खुलकर समर्थन करता हुआ नजर आ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ फिलिस्तीनी का समर्थन कर रहा है। हालांकि, भारत, अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई अन्य देशों ने इजराइल का खुलकर समर्थन किया है। अब ऐसे में आगामी दिनों में इजराइल की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। उधऱ, युद्ध से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए आप न्यूज रूम पोस्ट के इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए।

LIVE UPDATE:- 

इजराइल पर हमास द्वारा किए गए अटैक की जद में आकर अब तक 300 से भी अधिक लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है, जिसकी पुष्टि इजराइल के स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई है।

वहींं, इजराइल और  फिलिस्तीनी के बीच जारी तनाव को ध्यान में रखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की प्रतिक्रिया भी सामने आई है, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘”दुनिया भयावह तस्वीरें देख रही है। इजरायली शहरों पर हजारों रॉकेट बरस रहे हैं। हमास के आतंकवादी न केवल इजरायली सैनिकों बल्कि नागरिकों को सड़कों और उनके घरों में मार रहे हैं। यह अनुचित है। इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है – पूर्ण विराम।”

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने इजराइल का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘”ऑस्ट्रेलिया इस समय अपने मित्र इज़राइल के साथ खड़ा है। हम इज़राइल, उसके शहरों और नागरिकों पर हमास द्वारा किए गए अंधाधुंध और घृणित हमलों की निंदा करते हैं। हम इज़राइल के अपनी रक्षा करने के अधिकार को पहचानते हैं।”