newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: कश्मीर मुद्दे पर इमरान की गीदड़भभकी, कहा- 370 पर फैसला पलटने तक भारत से संबंध नहीं

Pakistan: आपको बता दें कि इमरान खान का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब दोनों देशों के बीच अनौपचारिक वार्ता की खबरें हैं। हालांकि अब तक दोनों देशों के बीच रिश्तों में मिठास लाने से जुड़ी कोई खबर सामने नहीं आ रही।

नई दिल्ली। कश्मीर (Kashmir) के मुद्दे पर पाकिस्तान (Pakistan) का रोना एक बार फिर से शुरू हो गया है। इस बार कश्मीर के मुद्दे को उठाते हुए पाकिस्तान के आका यानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) ने कहा है कि जब तक भारत कश्मीर पर लिए गए अनुच्छेद -370( Article 370)  के फैसले को वापस नहीं लेता तब तक पाकिस्तान अपने राजनयिक संबंधों को भारत (India) के साथ बहाल नहीं करेगा।

इमरान खान ने नेशनल असेंबली में अपने संबोधन के दौरान कहा कि तब तक पाक भारत के साथ किसी भी तरह के राजनयिक संबंधों को बहाल नहीं करेगा जब तक वह 5 अगस्त, 2019 के गैरकानूनी कदमों को वापस नहीं लेता। भारत को गीदड़भभकी देने के साथ ही पाक पीएम ने अपना कश्मीर प्रेम भी झलकाया और कहा कि समूचा पाकिस्तान अपने कश्मीरी भाइयों और बहनों के साथ खड़ा है।

pakistan flag

आपको बता दें कि इमरान खान का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब दोनों देशों के बीच अनौपचारिक वार्ता की खबरें हैं। हालांकि अब तक दोनों देशों के बीच रिश्तों में मिठास लाने से जुड़ी कोई खबर सामने नहीं आ रही।

pakistan image

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने की चोट पाकिस्तान को रह-रहकर दर्द देती है। इस कदम के साथ ही पाकिस्तान ने भारत के साथ कारोबार को स्थगित कर दिया था। जिसके चलते दोनों देशों के बीच रिश्ते और गहरे हो चले थे। हालांकि इस फैसले के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती दूरियों को देखते हुए अमेरिका (America)ने कई बार मध्यस्था का प्रस्ताव दिया था लेकिन भारत ने इसे द्विपक्षीय मामला करार देते हुए प्रस्ताव को ठुकरा दिया।