newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: फ्रांस में जारी हिंसा के बीच सामने आया ये वीडियो, सैंडविच खाता दिखा शख्स, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

माना जा रहा है कि आगामी दिनों में इस हिंसा की वजह से बड़ी संख्या में लोगों को बेरोजगारी का शिकार होना पड़ सकता है, लेकिन इस हिंसा के बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स देश में जारी हिंसा के बीच मजे से सैंडविच खाता हुआ नजर आ रहा है।

नई दिल्ली। फ्रांस में 17 वर्षीय किशोर नाहेल की यातायात नियमों का उल्लंघन करने की वजह से एक पुलिसकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद से देश में हिंसा भड़क गई। हिंसा की जद में आकर कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इसके अलावा सैकड़ों पुलिसकर्मी भी मारे गए। फ्रांस की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिंसा भड़काने में शामिल करीब 1 हजार से भी अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सरकार की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं कि हिंसा में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फ्रांस में जारी हिंसा की वजह से आर्थिक पहिया ठप हो चुका है।

माना जा रहा है कि आगामी दिनों में इस हिंसा की वजह से बड़ी संख्या में लोगों को बेरोजगारी का शिकार होना पड़ सकता है, लेकिन इस हिंसा के बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स मजे से सैंडविच खाता हुआ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो को काफी दूरी से शूट किया गया है, जो कि अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर कुछ लोगों का कहना है कि यह शख्स नशे में हो सकता है, तो कुछ का कहना है कि इसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है, इसलिए यह हिंसा के बीच भी इत्मिनान से सैंडविच खा रहा है।

बता दें कि बीते दिनों में 17 वर्षीय नाहेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। नाहेल की मां ने मीडिया को बताया कि उसका एक ही बेटा था। वो उसके बुढ़ापे का सहारा था, लेकिन जिस किसी भी पुलिसकर्मी ने उसकी गोली मारकर हत्या की है, उसके खिलाफ क़ड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। बहरहाल, अब आगामी दिनों में फ्रांस में शांति स्थापित करने की दिशा में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।