newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Afghanistan: काबुल एयरपोर्ट पर बुरे हालात, लोग भूखे-प्यासे रहने को मजबूर, 3,000 रुपये में मिली रही पानी की एक बोतल

Afghanistan: एक रिपोर्ट के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट पर पानी की एक बोतल 40 डॉलर यानी 3000 रुपये में मिल रही है। वहीं, खाने की बात करें तो, लोगों को चावल की एक प्लेट के लिए 100 डॉलर यानी 7,500 रुपये भुगतान करना पड़ रहा हैं।

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में आंतकी संगठन तालिबान ने बंदूक के दम पर कब्जा कर लिया है। जिसके बाद अफगानिस्तान में अफरा-तफरी का माहौल है। लोगों अपनी जान बचाने के लिए वहां से भाग रहे है। तालिबानियों की नापाक हरकतों से पूरी दुनिया वाकिफ है। वहीं तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर हालात बुरे होते जा रहे हैं। काबुल एयरपोर्ट पर चारों तरफ हताशा और मायूसी का माहौल है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग देश छोड़कर अपनी जान बचाने के लिए काबुल एयरपोर्ट पर जमा हैं। लोग भूखे प्यासे अपनी बार का इंतजार कर रहे है। लेकिन हालात ये है कि काबुल एयरपोर्ट पर खाने-पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं।

Kabul Airport

एक रिपोर्ट के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट पर पानी की एक बोतल 40 डॉलर यानी 3000 रुपये में मिल रही है। वहीं, खाने की बात करें तो, लोगों को चावल की एक प्लेट के लिए 100 डॉलर यानी 7,500 रुपये भुगतान करना पड़ रहा हैं। खास बात ये है कि अगर किसी शख्स को कुछ भी खरीदना हो तो उससे अफगानिस्तान की करेंसी नहीं ली जा रही है। खबरों के अनुसार कुछ भी खरीदने के लिए केवल डॉलर में ही पेमेंट लिया जा रहा हैं। जिसके कारण लोगों को भूखे प्यासे रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। जिसका आलम ये है कि खाना-पानी की कीमत इतनी ज्यादा बढ़ने से लोग भूखे-प्यासे धूप में खड़े होने को मजबूर हैं। और बेहोश होकर गिर रहे हैं।

बता दें कि, काबुल एयरपोर्ट के बाहर मची अफरातफरी में अबतक 20 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। काबुल से अब तक करीब 82 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है।