newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Twitter Down : टि्वटर हुआ डाउन तो आ गई मीम्स की बाढ़, पराग अग्रवाल को याद कर बोले यूजर्स ‘ये तूने क्या किया’

Twitter Down : ट्विटर के डाउन होने के बाद लोग तरह-तरह के मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। कोई कह रहा है ट्विटर डाउन होने पर मैं किताब पढ़ना पसंद करूंगा। कई यूजर्स ने यह भी कहा है कि ट्विटर डाउन है तो आप मुझे सिग्नल पर मैसेज कर सकते हैं।

सैन फ्रांसिस्को। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के ऑफिस में बीते 2 सप्ताह से उथल-पुथल का माहौल बना हुआ है। एलन मस्क के मालिक बनते ही सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई बड़े लोगों को नौकरी से निकाला गया और उसके बाद से लगातार छंटनी जारी है। आज भी ट्विटर के ऑफिस को बंद रखा गया तथा कर्मचारियों को उनकी नौकरी जाने का डर सता रहा है। इसी बीच Twitter के डाउन होने की खबर है। 04 नवंबर की सुबह 3 बजे से यूजर्स को दिक्कत आ रही है। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक अभी तक करीब 200 लोगों ने Twitter के आउटेज की शिकायत की है। अधिकतर यूजर्स को Twitter के वेबसाइट के साथ दिक्कत हो रही है। Twitter एप को लेकर महज 6 फीसदी लोगों ने शिकायत की है, हालांकि सभी यूजर्स को Twitter में दिक्कत नहीं हो रही है। कुछ यूजर्स ही लॉगिन को लेकर परेशान हैं। ट्विटर की वेबसाइट को एक्सेस करने पर यूजर्स को समथिंग वेंट रॉन्ग का मैसेज मिल रहा है।

आपको बता दें कि ट्विटर के डाउन होने के बाद लोग तरह-तरह के मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। कोई कह रहा है ट्विटर डाउन होने पर मैं किताब पढ़ना पसंद करूंगा। कई यूजर्स ने यह भी कहा है कि ट्विटर डाउन है तो आप मुझे सिग्नल पर मैसेज कर सकते हैं।

एक यूजर ने लिखा ‘अगर टि्वटर डाउन हुआ तो मैं एक किताब पढ़ने की कोशिश करूंगा’-

पहले तू दे..

एक यूजर ने लिखा, ‘ट्विटर के कर्मचारी घर चले गए… अब ट्विटर की कुछ सुविधाएं डाउन हैं..

यहां देखिए कुछ और यूजर्स के कमाल के रिएक्शन..

क्या रे हलकट, तूने किया ना..

मार्क जुकरबर्ग और पराग अग्रवाल ट्विटर डाउन ट्रेंड देखकर क्या बोले… 

आप ब्लू टिक के लिए $8 देने को तैयार नहीं थे इसलिए मस्क ने ट्विटर डाउन कर दिया…

इंस्टाग्राम फेसबुक को देखते ट्विटर यूजर्स…

Twitter के ऑफिस में इस वक्त एलन मस्क… 

वहीं ट्विटर से जुड़े सूत्रों की एक रिपोर्ट के अनुसार मस्क ने ट्विटर इंकार्पोरेशन (Twitter Inc) के नए प्रबंधकों से कहा है कि वे इंफ्रास्ट्रक्चर की लागत कम करने के कदम उठाएं। उन्होंने कहा है कि वे ट्विटर का खर्च सालाना 1 अरब डॉलर कम करना चाहते हैं। मस्क ने खर्च में कटौती की इस योजना को ‘डीप कट्स प्लान’ नाम दिया है। मस्क कई बार इस बात को दोहरा चुके हैं की वह ट्विटर में निष्पक्षता लाने के लिए इसमें लगने वाली लागत को कम करने वाले हैं।