newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: दुनियाभर में कोरोना के कुल मामले पहुंचे 17 करोड़ के करीब

Corona Cases: मौतों के मामले में ब्राजील 461,057 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है। भारत (322,512), मैक्सिको (223,072), यूके (128,037), इटली (126,002), रूस (118,781) और फ्रांस (109,518) में 100,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

नई दिल्ली। कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 16.97 करोड़ हो गए है। वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 35.2 लाख से अधिक हो गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह आंकड़े साझा किए। रविवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले और इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर क्रमश: 16,97,73,989 और 35,29,577 हो गई है। सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 33,251,717 और 594,304 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। संक्रमण के मामले में भारत 27,729,247 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। 30 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (16,471,600), फ्रांस (5,719,877), तुर्की (5,235,978), रूस (4,995,613), यूके (4,496,823), इटली (4,213,055), अर्जेंटीना (3,732,263), जर्मनी (3,684,672), स्पेन (3,668,658) और कोलंबिया (3,363,061) हैं।

corona testing

मौतों के मामले में ब्राजील 461,057 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है। भारत (322,512), मैक्सिको (223,072), यूके (128,037), इटली (126,002), रूस (118,781) और फ्रांस (109,518) में 100,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

Corona Virus

वहीं कोरोना संकट से जूझ रहे भारत में नए मामलों को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर से पूरा देश प्रभावित हुआ है। शहर से लेकर गांवों तक कोरोना का कहर बरसा है। वहीं एक दिन में आने वाले मामलों की संख्या चार लाख के पार तक देखी गई। ऐसे में अब कोरोना मामलों को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि कोरोना के मामले अब तेजी के साथ घट रहे हैं। गौरतलब है कि, 8 मई को आए पीक के बाद अब केवल तीन हफ्तों में प्रतिदिन सामने आ रहे नए मामलों में 50% की गिरावट दर्ज की गई है।