newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

यूक्रेन में हथियारबंद शख्स ने 20 लोगों को बंधक बनाया

पश्चिमी यूक्रेन के लुत्स्क शहर में एक हथियारबंद शख्स ने मंगलवार को एक बस के अंदर 20 लोगों को बंधक बना लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
शख्स के पास हथियार और विस्फोटक होने का दावा किया जा रहा है।

कीव। पश्चिमी यूक्रेन के लुत्स्क शहर में एक हथियारबंद शख्स ने मंगलवार को एक बस के अंदर 20 लोगों को बंधक बना लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
शख्स के पास हथियार और विस्फोटक होने का दावा किया जा रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, वोलिन क्षेत्र में यूक्रेन निदेशालय की सुरक्षा सेवा की प्रेस सर्विस ने कहा कि बस बेरेस्तेश्को-क्रासिलोवका मार्ग से जा रही थी।

Ukraine hostages

प्रेस सर्विस ने कहा, “आज सुबह बेरेस्तेश्को-क्रासिलोवका बस को अगवा करने वाले शख्स की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। शख्स ने कोई स्पष्ट मांग नहीं रखी है।” प्रेस सर्विस ने कहा, “शख्स समय-समय पर गोलियां चला रहा है। ऐसी जानकारी है कि बस में किसी तरह का विस्फोटक उपकरण है।”

क्षेत्रीय पुलिस ने कहा कि राजधानी कीव से 250 मील दूर शहर में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऑपरेशन ‘होस्टेज’ शुरू किया गया है। बाद में यूक्रेन के आपराधिक जांच विभाग ने कहा कि शख्स के पास भारी मात्रा में हथियार हैं, जिसमें हथगोले और अन्य स्वचालित हथियार शामिल हैं। विभाग ने कहा कि शख्स ने शहर में एक और बम छिपा रखा है।

Ukraine hostages

द इंडिपेंडेंट समाचार पत्र ने एक रिपोर्ट में कहा कि राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने गोलियों की आवाज के बारे में रिपोर्ट की पुष्टि की और जोर देकर कहा कि बिना किसी नुकसान के इस समस्या से निपटने के उपाय किए जा रहे हैं। फेसबुक पर एक बयान में उन्होंने कहा, “गोलियों की आवाज सुनी गई है, बस क्षतिग्रस्त हो गई है।”

आंतरिक मामलों के उप मंत्री एंटन हेराशेंको ने कहा कि अपहर्ता ने खुद पुलिस को फोन करके उन्हें इस के बारे में सूचित किया। आंतरिक मामलों के मंत्री आर्सन एवाकोव लुत्स्क के लिए रवाना हो चुके हैं।